scriptअपर कलेक्टर ने दवा पिलाकर की इस अभियान शुरुआत, पढ़ें पूरी खबर | Additional Collector started this campaign by medicating | Patrika News

अपर कलेक्टर ने दवा पिलाकर की इस अभियान शुरुआत, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 11, 2019 12:34:41 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

सीएमएचओ समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

Additional Collector started this campaign by medicating

अपर कलेक्टर ने दवा पिलाकर की इस अभियान शुरुआत, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 10 जून से जिले में दस्तक अभियान की शुरुआत हो गई। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान को शुरू किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस गोगिया, जिला टीकाकरण अधिकारी पुष्पा सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 20 जुलाई 2019 तक चलने वाले अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों का घर-घर जाकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
साथ ही आवश्यक होने पर उन्हें उपचार देंगे तथा जरूरत पडऩे पर उच्चस्तरीय उपचार के लिए प्रबंध करेंगे। अभियान में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में जटिलतायुक्त गंभीर कुपोषण की पहचान की जाएगी तथा जटिलतायुक्त गंभीर कुपोषित बच्चों को समीप के एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। 9 माह से 5 वर्ष तक बच्चों को विटामिन-ए का घोल पिलाया जाएगा, छह वर्ष तक के बच्चों में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर आवश्यक उपचार प्रबंध किए जाएंगे।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं एवं माताओं की स्तनपान संबंधी भ्रांतियों का निराकरण कर आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप से दी जाएगी। हीमोग्लोबिन की जांच कर एनीमिया पीडि़तों को उपचार तथा एसएनसीयू, एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों एवं कम वजन वाले बच्चों की जांच की जाएगी। साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण से वंचित रहे गए बच्चों को छूटे हुए टीके लगाने सहित अन्य क्रियाकलाप किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो