script

Administration: बैठक में कलेक्टर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, यह थी वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 05, 2020 12:41:38 pm

Submitted by:

ashish mishra

नियमित भ्रमण करें, विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी रखें

Administration: बैठक में कलेक्टर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, यह थी वजह

Administration: बैठक में कलेक्टर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, यह थी वजह


छिंदवाड़ा. जिले के ग्रामीणों और जरुरतमंदों की समस्याओं व शिकायतों के त्वरित निराकरण एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर तक क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अनुश्रवण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले की जनपद पंचायत हर्रई के तेंदनी क्लस्टर की 33 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक नोडल अधिकारियों द्वारा सौंपी गई ग्राम पंचायत के ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी गई और उन्हें निर्धारित प्रारूप में पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में क्लस्टर मुख्यालय की ग्राम पंचायत तेंदनी में अनुश्रवण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर के साथ ही अतिरिक्त कलेक्टर रानी बाटड और जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायतवार प्राप्त एक-एक शिकायत का अनुश्रवण किया गया और निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अनुश्रवण कार्यकम में विभिन्न विभागों की कुल एक हजार 777 शिकायतें प्राप्त हुई। बैठक में नोडल अधिकारियों के साथ ही सभी सहायक नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत हर्रई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मो. शफी कुरैशी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और सभी विभागों का स्थानीय अमला उपस्थित था। शिकायतों के अनुश्रवण के दौरान कलेक्टर ने लापरवाह सचिव व पटवारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिए कि फील्ड का नियमित भ्रमण करें, विभागीय योजनाओं की पूरी जानकारी रखें और प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सुदूर संपर्क सडक़ निर्माण, सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नल जल योजना, मजदूरी का भुगतान, नामांतरणए बंटवारा, पीएम आवास, कूप व तालाब निर्माण आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

ट्रेंडिंग वीडियो