छिंदवाड़ा

कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों में फेल प्रशासन…कुल कितने मरे नहीं पता, जानें वजह

– प्रशासनिक रिकार्ड में कुछ के नाम तो कई अभी भी वंचित

छिंदवाड़ाSep 29, 2020 / 11:46 am

Dinesh Sahu

जिले में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमित फिर भी एक दिन में 15 क्वारंटाइन सेंटर किए बंद

छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से सम्बद्ध जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत में आंकड़ों का खेल चल रहा है। इसकी वजह से जिले के पॉजिटिव मरीजों की मौत को भी प्रशासन छिपा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें रिकार्ड में शामिल नहीं किया गया है। 27 सितम्बर को जिले में कोरोना से पांच मौत हुई, मरने वालों में एक निजी हॉस्पिटल तो चार जिला अस्पताल में भर्ती थे।
लेकिन प्रशासन के रिकार्ड के अनुसार दो ही मरीजों की मौत दर्ज की गई, जिसमें एक निजी हॉस्पिटल तथा दूसरी जुन्नारदेव के राखीकोल निवासी 100 वर्षीय महिला शामिल है। इसके चलते जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 से बढ़कर 19 की गई। जबकि ड्यूटी डॉक्टर द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में चांदामेटा निवासी एक 70 वर्षीय महिला कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 26 सितम्बर को आई, जिनकी मौत 27 सितंबर को हुई।
इसी प्रकार चांदामेटा के ही 58 वर्षीय की मृतक की 26 सितम्बर को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी तथा इन्होंने ने भी 27 सितम्बर को दम तोड़ दिया। साथ ही सौंसर के बानाबाकोड़ा निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट 20 सितम्बर को आई और इनकी भी 27 सितम्बर को मौत दर्ज की गई। लेकिन उक्त तीनों के नाम प्रशासनिक रिकार्ड से गायब है।

अन्य जिलों में भी मरीज तोड़ रहे दम –


छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से सम्बद्ध जिला अस्पताल में जिले समेत सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर तथा बैतूल के मरीजों की भी मौत कोरोना उपचार के दौरान हो रही है। बताया जाता है कि कई मरीजों की रिपोर्ट तीन से चार दिन तक लंबित रहती है तथा कई की मरने के बाद आती है।
इस वजह से सभी का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाता है। बताया जाता है कि उपचार के दौरान होने वाली सभी मौतों की सूचना नगर निगम आयुक्त, कोतवाली पुलिस, एसडीएम, सीएमएचओ, आरएमओ समेत अन्य को प्रतिलिपी के तहत दी जाती है।

मृतकों की कन्फर्म रिपोर्ट नहीं है –


जिला अस्पताल में अब तक 19 लोगों की ही संक्रमण से मौत हुई है, जबकि शेष मरीजों की रिपोर्ट कन्फर्म नहीं होने पर उनका प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया गया है। प्रशासन द्वारा सभी कार्यों को शासकीय नियमानुसार ही किया जा रहा है।

– सौरभ कुमार सुमन, कलेक्टर छिंदवाड़ा

Home / Chhindwara / कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों में फेल प्रशासन…कुल कितने मरे नहीं पता, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.