scriptAdministration raid … आधी रात रेत व कोयला भरे 12 वाहन पकड़ाए | Administration raid ... caught 12 vehicles filled with midnight sand | Patrika News

Administration raid … आधी रात रेत व कोयला भरे 12 वाहन पकड़ाए

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 14, 2020 06:03:12 pm

Submitted by:

prabha shankar

खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहन, खनिज व राजस्व टीम साईंखेड़ा और लोधीखेड़ा रोड पर पहुंची

Administration raid

Administration raid

छिंदवाड़ा। सौंसर के समीप साईंखेड़ा और लोधीखेड़ा रोड पर बीती मध्य रात्रि खनिज और राजस्व टीम ने छापा मारा और रेत व कोयला से भरे 12 वाहन पकड़े। इन सभी वाहनों को जब्त कर थाना लोधीखेड़ा एवं रेमण्ड चौकी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम के लिए एसडीएम सौंसर कुमार सत्यम के नेतृत्व में खनिज एवं राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से तहसील सौंसर अंतर्गत 12-13 दिसम्बर की दरमियानी रात आकस्मिक निरीक्षण कर खनिजों के अवैध परिवहन से सम्बंधित जांच की। जांच के दौरान ग्राम साईंखेड़ा एवं लोधीखेड़ा रोड पर खनिज रेत एवं कोयला का अवैध परिवहन करते हुए कुल 12 वाहनों को जब्त किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान खनिज अधिकारी मनीष पालेवार, तहसीलदार सौंसर महेंद्र शुक्ला, खनि निरीक्षक महेश नगपुरे तथा खनिज एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा। इन वाहनों में खनिजों का अवैध परिवहन करने पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया है। नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई कर न्यायालय कलेक्टर के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा।

महाराष्ट्र और राजस्थान के हैं वाहन
रेत और कोयला परिवहन में जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया, उनमें महाराष्ट्र और राजस्थान से रजिस्टर्ड है। जांच के दौरान 11 वाहन क्रमांक एमएच40बीजी 5009, एमएच 40 बीजी 8009, एमएच 40बीजी 7936, एमएच 40 एटी3959, एमएच 40 एन 5134, एमएच 40 बीएल 9565, एमएच 40 एके 9365, एमएच40 वाय 1905, एमएच 31 सीक्यू 0646,
एमएच 40 बीएल 9465 और एमएच40 बीएल 6590 वाहन खनिज रेत का ओवरलोड होकर अवैध परिवहन किया जाना पाया गया। एक अन्य वाहन क्रमांक आरजे 05 जीए 0856 खनिज कोयला का अवैध परिवहन करते पाया जाने पर शासकीय रूप से जब्त किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो