छिंदवाड़ाPublished: Jan 14, 2022 12:15:03 pm
babanrao pathe
मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त अमले ने गुरुवार को बाजार की विभिन्न दुकानों पर दबिश देकर चाइनीज मांजा तलाशा
छिंदवाड़ा. मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त अमले ने गुरुवार को बाजार की विभिन्न दुकानों पर दबिश देकर चाइनीज मांजा तलाशा टीम ने शहर की तीन बड़ी दुकान से प्रतिबंधित मांजा जब्त किया है। कार्रवाई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश पर की गई है।
नगर निगम का अमला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारियों के पहुंचने पर बाजार में कार्रवाई के लिए पहुंचे। बाजार से लगभग खरीदी होने के बाद अमला मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के लिए मांजा का जमकर इस्तेमाल होता है, ठीक एक दिन पहले कार्रवाई करने पहुंचा। दोपहर से देर शाम तक चली इस कार्रवाई में तीन दुकानों से टीम ने मांजा जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की है, लेकिन इस पर सवाल यह उठ रहा है कि आखिर हादसा होने के बाद ही नगर निगम प्रशासन क्यों जागता है, इसके पहले कार्रवाई क्यों नहीं की जाती ताकि बाजार में चाइनीज मांजा दुकानों तक न पहुंचे और अगर पहुंचे तो वह आम लोगों के हाथों तक पहुंचने से पहले ही जब्त किया जा सके। मकर संक्रांति के ठीक एक दिन पहले बाजार में कार्रवाई करने निकले अमले के लगभग हाथ खाली थे, क्योंकि चाइनीज मांजा लोगों के हाथों में पहुंच चुका था।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश करेरा ने बताया कि एनजीटी के द्वारा इस तरह के चाइनीज मांगा जिसमें लायलोन का इस्तेमाल किया जाता है। उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए। नगरीय निकाय और नगरीय प्रशासन बिक्री को प्रतिबंधित करें। कुछ लोग ऐसा मंजा बनाते हैं जिससे लोग चोटिल होते हैं साथ ही पशु और पक्षियों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। आज एनजीटी के निर्देश पर एक संयुक्त टीम बनाकर बाजार में कार्रवाई के लिए भेजी गई है।
मनुष्य ही नहीं पशु पक्षियों को भी नुकसान
पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मांजा का इस्तेमाल होता है, क्योंकि यह ऐसा धागा होता है जो लायलोन के साथ अन्य वस्तुओं के मिश्रण से तैयार किया जाता है जो आसानी से नहीं कटता है। इससे मनुष्य ही नहीं पशु और पक्षियों को भी नुकसान है। हाल में एक व्यक्ति इसी तरह के धागे की चपेट में आने से घायल हुआ था। अक्सर मकर संक्रांति के पहले और कुछ दिन बाद तक इस तरह के हादसे सामने आते हैं।