scriptAdulteration: दिनशॉ कम्पनी सहित पांच व्यवसायियों को नोटिस | Adulteration: Notice to five businessmen including Dinshaw Company | Patrika News

Adulteration: दिनशॉ कम्पनी सहित पांच व्यवसायियों को नोटिस

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 06, 2019 12:29:28 pm

Submitted by:

prabha shankar

Adulteration: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: खाद्य सेम्पलों की फेल रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई

milawat.png

छिंदवाड़ा/ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले मे खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की भोपाल स्थित शासकीय लैब से जारी खाद्य सेम्पलों की फेल रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को दिनशॉ कम्पनी सहित पांच व्यवसायियों को नोटिस जारी किया गया है।
खाद्य अधिकारी कमलेश दियावार ने बताया कि विगत दिनों विभागीय टीम ने दिनशॉ कम्पनी का दही, तथा पनीर सहित बाजार में बेचा जा रहा खुला मैदा, कुंदा मिठाई सहित खाद्य सेम्पलों के सेम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे। उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान जिला खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन द्वारा सिल्लेवानी घाटी के समीप नागपुर की दिनशॉ कम्पनी का करीब 80 किलो मिलावट संदिग्ध पनीर, दही आदि जब्त कर टीबी सेनेटोरियम परिसर स्थित कार्यालय में नष्ट किया था।
खाद्य अधिकारी दियावार ने बताया कि विभाग ने दिनशॉ सहित, नर्मदा फूड उमरानाला, माखनलाल डोंगरे उमरानाला, प्रदीप पठारे बाड़ीवाड़ा पौनार, आकाश पराडकऱ भुताई को पुनर्जांच, क्रय बिल एवं लाइसेंस प्रस्तुति के लिए नोटिस जारी कया गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विगत दिनों सिल्लेवानी घाटी के समीप विभाग ने कार्रवाई कर करीब 80 किलो मिलावट संदिग्ध पनीर, दही सहित अन्य खाद्य सामग्री जब्त कर सम्ेपल जांच के लिए भोपाल भेजा था। उन्होंने बताया कि नागपुर से छिंदवाड़ा दिनशॉ कम्पनी के वाहन से मिलावटी संदिग्ध पनीर तथा निर्माण तिथि में गुमराह किया जाना सामने आया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो