scriptआखिर क्यों घट रही टेलरिंग में रुचि,इस जॉब की ज्यादा डिमांड | After all, interest in tailoring, more demand for this job | Patrika News

आखिर क्यों घट रही टेलरिंग में रुचि,इस जॉब की ज्यादा डिमांड

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 25, 2019 10:59:55 am

Submitted by:

manohar soni

युवा स्वाभिमान योजना में रोजगार के ट्रेंड का सामने आया रूझान,पांचवीं से लेकर 12वीं तक युवाओं ने भरा फार्म

chhindwara

Reliance is in Top list, where Indians want to workv

छिंदवाड़ा.ऑफिस में कम्प्यूटर पर बैठे-बैठे वर्क यानि डॉटा एंट्री ऑपरेटर पद की नौकरी युवाओं की पहली पसंद है तो दूसरे क्रम में इलेक्ट्रीशियन,वेल्डिंग टेक्नीशियन,रिटेल सेल्स एसोसिएट्स जैसे जॉब है। दूसरी तरफ हर गली-मोहल्ले में नजर आनेवाली टेलरिंग की दुकान के प्रति युवाओं का आकर्षण कम हुआ है। कम्प्यूटर की नेटवङ्क्षर्कग और सुधार के रोजगार के प्रति भी जागरुकता बढ़ नहीं सकी है। यह रूझान सीएम युवा स्वाभिमान योजना के अंतर्गत हुए रोजगार ट्रेड में सामने आया है। इससे युवा मन की रोजगार के प्रति रूचि प्रदर्शित हो रही है।
इस योजना में पूरे जिले से 5280 युवाओं का पंजीयन हुआ है जिसमें 3305 को ऑनबोर्ड मतलब कार्य का आवंटन हो चुका है। नगर निगम में 39 सौ के पंजीयन के विरुद्ध 1915 को ऑनबोर्ड करने का दावा किया गया है। युवा स्वाभिमान पोर्टल में दर्ज पांचवी से बारहवीं तक के युवक-युवतियों से उनकी पसंद का रोजगार पूछा गया था। इसके आधार पर उन्होंने अपनी पसंद जाहिर की थी। इस मनपसंद रोजगार के आधार पर इन युवाओं के मन की बातें सार्वजनिक हुई है। इन युवाओं ने मशीनरी,टेलरिंग,खाना पकाने,आचार बनाने से लेकर अलग-अलग रोजगार पर अपनी राय दी है। फिलहाल इस आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध क राने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। निगम योजना कार्यालय में युवा स्वाभिमान योजना देख रहे सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी का कहना है कि युवाओं ने अलग-अलग ट्रेड में अपनी रुचि प्रदर्शित की है। इस आधार पर कार्य का आवंटन किया गया है। कुछ ट्रेड पर पद खाली है। उन्हें भरने के प्रयास किए जा रहे हैं।….इन ट्रेड पर युवाओं का ये हैं रूझान
………………
ट्रेड कुल पद भरे खाली
असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन 210 211 ….
डाटा एंट्री ऑपरेटर 960 654 306
वेल्डिंग टेक्नीशियन लेवल थ्री 30 31 …
सेल्फ एम्पाई टेलर 810 172 638
फील्ड टेक्नीशियन 120 121 …
सिलाई मशीन ऑपरेटर 120 121 ….
रिटेल सेल्स एसोसिएट्स 120 121 …
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट 30 31 …
फुड एंड बेवरेज सर्विसेस 30 31 …
सीआरएम डोमेस्टिक वॉयज 30 31 …
सीएनसी ऑपरेटर/मशीन टेक्नीशियन 30 31 …
पिकल मेकिंग टेक्नीशियन 120 121 …
असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट 120 121 …
फील्ड टेक्नीशियन नेटवर्र्किंग एंड स्टोरेज 240 97 143
….
युवा स्वाभिमान की रैंकिंग में जिला दूसरा
प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना के क्रियान्वयन में छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आ गया है। जिसमें पंजीयन 5280 हुए और ऑनबोर्ड युवा 3305 हो गए। इस तरह प्रतिशत 62.59 हो गया है।
….
कि सी को पांढुर्ना तो किसी को परासिया
युवा स्वाभिमान पोर्टल से छिंदवाड़ा नगर के कुछ युवाओं को ट्रेनिंग सेंटर का आवंटन पांढुर्ना तो किसी को परासिया कर दिया गया है। वे इसकी शिकायत लेकर नगर निगम योजना कार्यालय पहुंच रहे हैं। अधिकारी-कर्मचारी यह आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द ही इस तकनीकी त्रुटि के सुधार के लिए प्रयास हो रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो