scriptचार किमी की दूरी तय करते ही चार गुना बढ़ जाते हैं दाम | After covering a distance of 4 km, the price increases four times | Patrika News

चार किमी की दूरी तय करते ही चार गुना बढ़ जाते हैं दाम

locationछिंदवाड़ाPublished: May 25, 2022 07:19:00 pm

किसान से 15 रुपए किलो तक खरीदकर थोक विक्रेता 20 रुपए किलो में फुटकर दुकानदार को बेच रहा है लेकिन आम उपभोक्ता तक पहुंचते तक इसके दाम 60 रुपए किलो तक हो जाते हैं।

mandi

mandi

छिंदवाड़ा. प्याज-लहसुन के दाम काफी कम हो चुके हैं फिर भी लोगों तक पहुंचते पहुंचते चार गुना दाम बढ़ जाते हैं। बीच के बढ़े हुए दामों का फायदा न तो किसान उठा रहे हैं और न ही उपभोक्ता। इसका सीधा लाभ बिचौलियों को मिल रहा है। दरअसल इन दिनों प्याज का थोक रेट 700 रुपए क्विंटल है। जिसे गुरैया मंडी से लिया जा सकता है। लेकिन 4 किमी की दूरी तय करने के बाद दीनदयाल पार्क, बुधवारी, शनिचरा आने के बाद इसके दाम 20 रुपए किलो हो जाते हैं। वहीं बिचौलिए किसान से इस प्याज को 3०० से 400 रुपए क्विंटल खरीद रहे हैं। जिसे वह दो-तीन सौ अधिक मुनाफा लेकर फुटकर सब्जी दुकानदार को बेच देते हैं। फुटकर सब्जी विक्रेता इस प्याज पर तीन गुना मुनाफा लेकर 20 रुपए तक बेच रहा है। यही हाल लहसुन के हो चुके हैं। किसान से 15 रुपए किलो तक खरीदकर थोक विक्रेता 20 रुपए किलो में फुटकर दुकानदार को बेच रहा है लेकिन आम उपभोक्ता तक पहुंचते तक इसके दाम 60 रुपए किलो तक हो जाते हैं। लहसुन भी दो तरह की होती है। किसान 15 रुपए प्रति किलो लहसुन एवं प्याज 4 रुपए किलो तक बेच रहा है। लेकिन उपभोक्ता लहसुन 60 रुपए किलो और प्याज 20 रुपए किलो में हासिल कर पा रहा है।
जल संरक्षण के उपाए बताए
खमरा. मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ग्राम विकास प्रस्फु टन समिति डोकली कला की ओर से ग्रामीणों को जल संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई । जल बचाने के उपाय बताए गए। समिति अध्यक्ष दिलीप पटेल, सचिव भजनलाल वर्मा, आशीष माहोरे एवं जुम्मन उईके का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो