छिंदवाड़ा

कृषि मंडी: सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखने नई व्यवस्था

किसान, व्यापारी और कर्मचारी के अलावा कोई नहीं होगा नीलामी में

छिंदवाड़ाMay 30, 2020 / 05:13 pm

chandrashekhar sakarwar

In the Jatara Agricultural Produce Market, the manager is asking for money from farmers


छिंदवाड़ा / कृषि उपज मंडी में अब अनाज की बोली लगाते समय शेडों में अनाज लाने वाले किसान, बोली लगाने वाले व्यापारी और मंडी कर्मचारी के अलावा कोई नहीं रहेगा। शक्रवार को इस सम्बंध में अनाज व्यापारी संघ और मंडी प्रबंधन के बीच चर्चा के बाद निर्णय लिया गया।
गौरतलब है मंडी में कोराना से बचाव के लिए सुरक्षा, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश के बाद भी इसका पालन नहीं हो पा रहा था। इधर, जिले में कोरोना के और चार पॉजिटिव निकलने के कारण व्यापारियों ने सुरक्षा के सम्बंध में मंडी प्रबंधन से चर्चा की और कड़ाई से व्यवस्था करने की बात कही। नई व्यवस्था के तहत अब मंडी में किसानों के अनाज शेड में डालने के बाद हम्माल वहां से हट जाएंगे। वाहनों को मंडी में लाने वाले ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों को भी शेड से बाहर कर दिया जाएगा।
नीलामी के समय शेड में सिर्फ किसान, व्यापारी और बोली करा रहे मंडी कर्मचारी ही रहेंगे। उनके वहां से जाने के बाद हम्माल, श्रमिक अपना काम करेंगे। इससे बोली के समय अनावश्यक लगने वाली भीड़ कम होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.