अहीरों की टोलियों ने किया नृत्य, दर्शकों ने दिए उपहार
छिंदवाड़ाPublished: Nov 15, 2023 06:39:23 pm
सिंगोड़ी के बस स्टैंड स्थित मालदेव बाबा के मंदिर में इनामी अहीरी नृत्य का आयोजन किया गया। योगेश यादव के नेतृत्व में नृत्य मंडलियों को इनाम दिया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Ahir groups danced, spectators gave gifts
छिंदवाड़ा/सिंगोड़ी . यहां के बस स्टैंड स्थित मालदेव बाबा के मंदिर में इनामी अहीरी नृत्य का आयोजन किया गया। योगेश यादव के नेतृत्व में नृत्य मंडलियों को इनाम दिया गया।इस दौरान परसादी पटेल ,पवन राव सोनी,शरद यादव,सोनू सरस्वर,केशव पटवा,रमेश चंद्रवंशी पहलवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इधर लिंगा अंचल के गांवों में दीपावली पर्व के बाद से मढई मेलों का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को भाईदूज के अवसर पर चंडी चौक में मंडई का आयोजन हुआ। साल की पहली मंडई होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। चंडी माता व ढाल की पूजा अर्चना के बाद विभिन्न आयोजन हुए। अहीर समाज की टोलियां ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य किया। मेले में खानपान,साज सज्जा, खिलौने सहित अन्य मनोरंजन के सामग्रियों की दुकान लगी। बच्चों ने मेले का जम कर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने भी खरीदारी की। वही समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जय भवानी सेवा समिति चंंडी चौक के सहयोग से मंडई का आयोजन हुआ।