scriptAir pollution... crackers went so much on the night of Deepawali, here | वायु प्रदूषण...दीपावली की रात इतने चले पटाखे, ये रहा इंडेक्स | Patrika News

वायु प्रदूषण...दीपावली की रात इतने चले पटाखे, ये रहा इंडेक्स

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 27, 2022 10:04:33 am

Submitted by:

manohar soni

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में संतोषजनक श्रेणी में छिंदवाड़ा, आतिशबाजी से गैस का स्तर भी प्रभावित

 

diwali-festival-2022_1.jpg

छिंदवाड़ा.दीपावली की रात जमीन से लेकर आसमान तक पटाखे-फुलझड़ी जमकर चले। आतिशबाजी से हर गली-मोहल्ले गंूजते रहे। इससे ध्वनि का स्तर मानक से ज्यादा रहा। पटाखों से वायु प्रदूषण सामान्य दिन से अधिक रही। फिर भी यह वर्ष 2021 के मुकाबले कम रहा। यह खुलासा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ है। बोर्ड ने वायु गुणवत्ता के मानक में छिंदवाड़ा को संतोषजनक श्रेणी में रखा है।
बोर्ड के मुताबिक इस साल भी सुप्रीम कोर्ट और ्रग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देश पर पटाखे चलाने की की अनुमति रात्रि आठ से दस बजे तक दी गई थी। इस दौरान पटाखों के वायु और ध्वनि प्रदूषण को मापने के लिए आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में मापक मशीन लगाई गई थी। इनमे शाम छह बजे से रात्रि 12 बजे तक पटाखों से उडऩे वाली धूल और धुएं से लेकर उसकी आवाज को दो लेबल आरएसपीएम माइक्रोग्राम और नवाइस डेसीबल में मापा गया। इस दौरान प्रदूषण का स्तर सामान्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रहा। दो साल के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद बच्चों और युवाओं में उत्साह ज्यादा रहा। बम, फूलझड़ी, रॉकेट और चकरी जैसे आइटम का उपयोग किया।
बोर्ड की रिपोर्ट में यह आया कि पिछले साल 2021 के मुकाबले 2022 में पटाखों का वायु प्रदूषण कम रहा। पटाखों का ध्वनि मानक स्तर से अधिक रही। इस बार भी कम पटाखा चलाने की समझाइश और अपील को नजरंदाज किया। पटाखा का व्यवसाय भी अधिकतम रहा।
....
पटाखों की आवाज अधिक, गैस का स्तर कम
पिछले वर्ष 2021 में पटाखों का ध्वनि लेबल औसतन 54.38 से 72.12 डेसीबल में था। इस बार 2022 की दीपावली में यह अधिकतम 56.70 से 74.95 तक रहा। इसी तरह वायु प्रदूषण भी पीएम 10 अधिकतम 91.88, पीएम 2.5 में 42.02 रहा। इसमें पिछले साल के मुकाबले चार प्वाइंट की गिरावट रही। हवा में सोडियम और नाइट्रोजन गैस का स्तर मानक से कम रहा।
....
दीपावली की रात वायु व ध्वनि की स्थिति
वायु प्रदूषण आरएसपीएम (पीएम-10) माइक्रोग्राम
जोन 2021 2022
आवासीय 95.02 91.88
औद्योगिक 88.94 86.21
व्यावसायिक 93.06 91.08
संवेदनशील 73.94 76.59
मानक-100
....
वायु प्रदूषण आरएसपीएम (पीएम-2.5)माइक्रोग्राम
जोन 2021 2022
आवासीय 48.06 42.02
औद्योगिक 41.34 37.49
व्यवसायिक 45.82 .....
संवेदनशील ..... .....
मानक-50
...
वायु प्रदूषण सल्फर डाइआक्साइड माइक्रोग्राम
जोन 2021 2022
आवासीय 11.93 12.49
औद्योगिक 12.77 10.27
व्यावसायिक 10.55 11.29
संवेदनशील 7.08 5.55
मानक-50
....
वायु प्रदूषण नाइट्रोजन डाइआक्साइड माइक्रोग्राम
जोन 2021 2022
आवासीय 27.10 26.04
औद्योगिक 26.57 24.03
व्यावसायिक 24.14 26.04
संवेदनशील 18.84 18.74
मानक-50
....
ध्वनि का प्रदूषण डेसीबल में
जोन 2021 2022
आवासीय 70.67 72.41
औद्योगिक 62.50 63.30
व्यवसायिक 72.12 74.95
संवेदनशील 54.38 56.70
मानक-40 से 65 के बीच
.....
इनका कहना है...
दीपावली की रात पटाखों के शोर और वायु प्रदूषण को मापा गया। यह बोर्ड के मानकों में संतोषजनक श्रेणी में रहा।
-केएन कटारे, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड छिंदवाड़ा।
....

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.