व्यापारियों के भरोसे बुझ रही किसानों-हम्मालों की प्यास
छिंदवाड़ा। पिछले दिनों कृषि उपज मंडी कुसमैली परिसर में पानी सहित कई समस्याओं को लेकर हम्मालों ने हड़ताल कर दिया था। जिसके निराकरण करने में मंडी प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए थे। बाद में मंडी पहुंचे तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने व्यापारियों से पानी की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की और हड़ताल समाप्त हो गई। दरअसल मंडी परिसर में स्थित टंकी में तो पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो जाती है, परंतु विशाल क्षेत्र में फैले सातों शेडों तक पानी की सुविधा नहीं हो पाती है। शेडों में व्यापारियों की बोरियां स्टॉक होने के कारण हम्मालों को तेज धूप में ही काम करना पड़ा जाता है। जिसके कारण पानी की जरूरत बार-बार पड़ती है। चार दिन पहले जब हम्मालों ने हड़ताल की तो तहसीलदार ने छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ से पानी की टंकी रखने की अपील की। जिसके बाद शेड 6 एवं 7 के लिए व्यापारी संघ ने एक-एक हजार लीटर की टंकी रखवाई। बता दें कि इसके पूर्व भी व्यापारी संघ द्वारा मंडी प्रांगण में पानी की समस्या को देखते हुए 30 बड़े मटकों का प्याउ खुलवाया है।