scriptअक्षय तृतीया आते ही बढ़ी मटकों की मांग | Akshay Tritiya came only when demanded increased gats | Patrika News

अक्षय तृतीया आते ही बढ़ी मटकों की मांग

locationछिंदवाड़ाPublished: May 04, 2019 05:03:47 pm

Submitted by:

sunil lakhera

चिकनी मिट्टी का उपयोग करके हस्तकला से मटका तैयार

Akshay Tritiya came only when demanded increased gats

अक्षय तृतीया आते ही बढ़ी मटकों की मांग

पारडसिंगा . गरीबों का फ्रीज कहे जाने वाले मटकों की मांग इन दिनों बाजार में बढ़ गई है।
अक्षय तृतीया आते ही इनके दामों में बढ़ोत्तरी हो गई। कुंभकार ने बताया कि मटके को बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। चिकनी मिट्टी का उपयोग करके हस्तकला से मटका तैयार किया जाता है वहीं बाजारों में हस्तकला से बना मटके को उचित दाम नहीं मिल पाते। खरीदार रविंद्र गांडोले ने बताया कि मटका 50 से 200 रुपए तक मिल रहे है जिनके दाम अधिक लग रहे हैं। वहीं मटके का शीतल पानी गर्मी में सभी राहत महसूस करते है।
मटका लोगों की पहली पसंद- सौंसर बाजार में इन दिनों मटके की खरीदारी खूब हो रही है। साप्ताहिक बाजारों में देसी फ्रिज लोगों की पसंद बनकर घरों में पहुंच रहा है। इन गर्मी के दिनों में मटका लोगों की प्यास बुझा रहा है। बढ़ते हुए तापमान की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ह तो वहीं मटका का पानी लोगों को राहत देने का काम कर रहा है। गौरतलब है कि गर्मी के सीजन में मटका घरों में पहुंचकर नागरिकों की प्यास बुझाने का काम कर लोगों के स्वास्थ्य को भी बनाए रख रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो