script

सबकी योजना सबका विकास के तहत होंगी विशेष ग्राम सभाएं

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 18, 2018 05:23:49 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

जीपीडीपी तैयार करने एवं बेसलाइन सर्वे सत्यापन के लिए 20 से 22 दिसंबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।

1

Gram Sabha for Panchayats across the district For this task

दिशा-निर्देश जारी
सबकी योजना सबका विकास के तहत होंगी विशेष ग्राम सभाएं

सौंसर. सबकी योजना सबका विकास के तहत जीपीडीपी तैयार करने एवं बेसलाइन सर्वे सत्यापन के लिए 20 से 22 दिसंबर तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एवं आश्रित ग्रामों में विशेष ग्रामसभा आयोजित की जानी है। सबकी योजना सबका विकास अंतर्गत वर्ष 2019-20 की ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सौंसर डीके कर्पे ने समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए हंै।
पोर्टल पर अपलोडिंग 25 तक
जनपद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विशेष ग्रामसभा होने के पश्वात 25 दिसम्बर तक पोर्टल पर अपलोडिंग का कार्य संपादित किया जाना है एवं सार्वजनिक बोर्ड का संलग्न प्रारूप अनुसार बोर्ड बनाकर ग्राम पंचायत में लगाया जाना है। इसके बाद ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ग्रामसभा में बेसलाइन सर्वे सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ग्रामसभा में सबकी योजना सबका विकास के तहत 15 बिंदुओं को लेकर विकास की गतिविधियां, ग्राम में चिह्नित कमियों, 14वें वित्त आयोग, मूलभूत सुविधाओं, सामाजिक जागरुकता जैसे विषय पर कार्य संपादित किए जाने हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो