scriptथाना के बाजू में टूट रहे सारे नियम और कानून | All the rules and laws broken in the side of the police station | Patrika News

थाना के बाजू में टूट रहे सारे नियम और कानून

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 07, 2018 11:40:48 am

Submitted by:

babanrao pathe

शहर के भीतर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। कई नवाचार भी किए जा रहे हैं।

chhindwara

इस ओर अब पुलिस ने ध्यान दिया है। पहले समझाइश दी जाएगी और फिर सीधे घर तक चालान भेजा जाएगा।

छिंदवाड़ा. शहर के भीतर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। कई नवाचार भी किए जा रहे हैं। कुछ हद तक सुधार भी नजर आ रहा है, लेकिन शहर से बाहर निकलते ही व्यवस्था चरमराई हुई दिखाई देती है। यातायात के सारे नियम और कायदे कुंडीपुरा थाना से चंद कदम की दूरी पर तोड़े जा रहे हैं। लम्बे समय से यही स्थिति बनी हुई है। इस ओर अब पुलिस ने ध्यान दिया है। पहले समझाइश दी जाएगी और फिर सीधे घर तक चालान भेजा जाएगा।
दरअसल कुंडीपुरा थाना से चंद कदम सिवनी रोड पर चलने के बाद ही सड़क किनारे बड़ी संख्या में ट्रक खड़े नजर आते हैं। चौपाल सागर के आगे तक कतार में ट्रक खड़े रहते हैं। इन ट्रकों की वजह से हुए हादसों में कई लोग जान भी गवां जुके हैं। बावजूद इसके पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की आंखे नहीं खुलीं। हाल ही में ट्रैफिक डीएसपी
सुदेश कुमार ने भी इस क्षेत्र का निरीक्षण किया तो मामले को गम्भीरता से लिया।
ट्रैफिक डीएसपी सुदेश कुमार का कहना है कि सड़क पर ट्रक खड़े रहते हैं जिसके कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जिसमें कई लोग जान गंवा चुके हैं। हाल ही में इसरा उमरिया में भी एक बाइक सवार खड़े ट्रक से जा भिड़ा जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के चालकों को समझाइश दी जाएगी कि वे वाहन को सड़क पर खड़ा न करें। इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर ट्रक मालिकों के घर चालान भेजा जाएगा। हाल ही में इसरा उमरिया में भी एक बाइक सवार खड़े ट्रक से जा भिड़ा जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के चालकों को समझाइश दी जाएगी कि वे वाहन को सड़क पर खड़ा न करें। इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर ट्रक मालिकों के घर चालान भेजा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो