scriptहितग्राहियों को आवासों का आवंटन | Allotment of houses to beneficiaries | Patrika News

हितग्राहियों को आवासों का आवंटन

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 02, 2019 05:07:46 pm

Submitted by:

sunil lakhera

विधायक ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास

Allotment of houses to beneficiaries

हितग्राहियों को आवासों का आवंटन

अमरवाड़ा. नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा के तत्वावधान में विधायक कमलेश शाह के मुख्य अतिथि में एवं नगर पालिका के अध्यक्ष नवीन जैन की अध्यक्षता में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया।
आइएचएचडीपी योजना के तहत निर्मित 37 आवासगृहों का हितग्राहियों को लाटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। इस योजना में सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया गया । इसमें केंद्र शासन की योजना के तहत टीचिंग ग्राउंड का विकास कार्य लगभग 54.00 लाख श्मशान घाट का विकास कार्य लागत 21 लाख, रानी अवंतीबाई चबूतरा निर्माण कार्य वार्ड क्र. एक में पेवर ब्लॉक की लागत 9 लाख 82 हजार, पार्क विकास 14 लाख 23 हजार के अलावा विभिन्न भागों में सडक़, रंगमंच, नाली आदि का निर्माण अनुमानित लागत 50 लाख का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विधायक से सहयोग की मांग भी की है। इस पर विधायक कमलेश शाह कहा कि कि वे नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा शहर में जवारे विसर्जन स्थल एवं इंदिरा गांधी स्टेडियम में टीन शेड के लिए प्राक्कलन तैयार करने नगर पालिका को निर्देशित किया। कार्यक्रम में संतोष नेमा अशोक तिवारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन, बाल किशन साहू, दीपक नेमा, विनोद चौरसिया, संतोष पटेल नविता चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त राव धुर्वे, रेखा देशमुख तहसीलदार, सभापति ऋषभ जैन, विनोद डेहरिया, सरला साहू नीतू, संजय यादव, पार्षद देवी लाल पटेल, इंद्र कुमार भलावी, पंकज चौरसिया, रज्जू ग्रीन, लता राठोरिया, मनोज श्रीवास्तव, भूपेंद्र पटेल एजाज खान, कैलाश चंद नेमा, सुरेश साहू, राजू, मोती, मनोज पटेल मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो