scriptबैंक खातों में पहुंचने वाली है राशि, आप भी तो नहीं हैं शामिल | Amount to reach bank accounts | Patrika News

बैंक खातों में पहुंचने वाली है राशि, आप भी तो नहीं हैं शामिल

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 16, 2019 10:56:03 am

Submitted by:

prabha shankar

कृषि विभाग को मिला भावांतर राशि का आवंटन

 krshi 7/5000 Agriculture

krshi 7/5000 Agriculture

छिंदवाड़ा. किसानों के खाते में राशि डालने का काम शुरू कर दिया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार से किसानों के खाते में यह राशि जमा हो जाएगी। जिले के 86 हजार से ज्यादा किसानों ने भावांतर भुगतान योजना में प्रदेश सरकार को अपना मक्का बेचा था। समर्थन मूल्य के अंतर्गत 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को अतिरिक्त राशि देने की घोषणा प्रदेश सरकार ने की थी। जिले के 86432 किसानों के लिए 224 करोड़ 48 लाख रुपए की भावांतर राशि जिले को आवंटित कर दी गई है। कृषि विभाग अब भावांतर योजना में लाभ पाने वाले जिले के सभी किसानों को एक साथ यह राशि दे सकेगा। कृषि विभाग के उपसंचालक जे आर हेड़ाउ ने बताया कि सोमवार को पूरी राशि का एलॉटमेंट जिले को कर दिया गया। इस आधार पर अब भावांतर भुगतान राशि किसानों के खाते में जमा करने का काम शुरू कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो