scriptस्वच्छता का संदेश देकर आनंद उत्सव की शुरुआत | Ananda celebrates the beginning of the message of cleanliness | Patrika News

स्वच्छता का संदेश देकर आनंद उत्सव की शुरुआत

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 15, 2019 11:49:35 pm

Submitted by:

arun garhewal

21 जनवरी तक आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

Ananda celebrates the beginning of the message of cleanliness

स्वच्छता का संदेश देकर आनंद उत्सव की शुरुआत

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर में नगर पालिका परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं की स्वच्छता रैली निकाली गई इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पार्षद एवं कर्मचारी द्वारा बस स्टैंड बाजार चौक पर साफ सफाई की गई। सप्ताह की शुरुआत स्वच्छता का संदेश देकर की गई 14 से 21 जनवरी तक आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मंगलवार को नपा नगर पालिका प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को ब्र. बसंत महाराज, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र जैन, अशोक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष नवीन जैन, संतोष नेमा, तहसीलदार रेखा देशमुख ने स्वच्छता को लेकर छात्राओं को संबोधित कर जागरूक किया। मंच संचालन मनोज सराठे ने किया। आभार प्रदर्शन सीएमओ आरके शर्मा ने किया । इस अवसर पर शाम को सभी शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने नगरपालिका के स्वच्छता मंच पर स्वच्छ भारत मिशन पर नाटक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर शहर को स्वच्छ रखने गीला कचरा सूखा कचरा को पृथक -पृथक रख कर संग्रह करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश यादव, प्रकाश ठाकुर, लकी चौरसिया, रज्जू ग्रीन, ऋषभ जैन, निधि राय, सुरक्षा जैन, पियूष साहू निलेश जैन, अभिषेक जैन, समकित जैन, किशोर जैन सहित जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
आनंद उत्सव के दूसरे दिन माध्यमिक शाला के बच्चों ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने दिन भर खेल प्रतियोगीताओं में हिस्सा लिया। इस दौरान नगर पालिका मैदान के साथ ही आरडी हाइस्कूल मैदान पर भी खेल प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान जुड़ो कराटे में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसी प्रकार कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद और दौड़ में प्रदर्शन किया। बुधवार को हाईस्कूल के विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगिताएं होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो