script

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लेने से किया इनकार, जानिए क्या है कारण

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 20, 2019 05:38:38 pm

मंगलवार को प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन अधिकांश कार्यकर्ताओं ने अपनी परेशानियों को बताते हुए प्रशिक्षण लेने से मना कर दिया।

Anganwadi workers refuse to take training

Anganwadi workers refuse to take training

छिंदवाड़ा/परासिया. शासन द्वारा गरीबी रेखा एवं अन्य योजनाओं के अंर्तगत रियायती दर पर उपलब्ध कराये जा रहे राशन की जांच के लिए संयुक्त दल का गठन किया है जो प्रत्येक हितग्राही के घर जाकर इसका सत्यापन कार्य करेगा। इस दल में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है।
मंगलवार को प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया जाना था लेकिन अधिकांश कार्यकर्ताओं ने अपनी परेशानियों को बताते हुए प्रशिक्षण लेने से मना कर दिया। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी विवशता बताई है। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें आंगनबाड़ी केन्द्र में तीन वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को संभालना पड़ता है इसके अलावा विभाग से संबंधित सभी कार्य करने पडते है यदि उन्हे सत्यापन कार्य में लगाया जाएगा तो उनका मूल कार्य प्रभावित होगा। और बच्चों को शिक्षा सहित अन्य महिला बाल विकास, स्वास्थय विभाग द्वारा सौंपे गये कार्य प्रभावित होगें इसलिए उन्हे इस कार्य से पृथक रखा जाये।

ट्रेंडिंग वीडियो