scriptफरवरी महीने में होगी वार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी | Annual examination in the month of February release of time table | Patrika News

फरवरी महीने में होगी वार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 15, 2017 12:14:08 pm

Submitted by:

dinesh sahu

ग्रेडिंग के आधार पर नहीं मिलेगा प्रमोशन, परीक्षा में न्यूनतम अंक नहीं लिए तो इस बार हो जाएंगे फेल

फरवरी महीने में होगी वार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी

फरवरी महीने में होगी वार्षिक परीक्षा, टाइम टेबल जारी

छिंदवाड़ा . मप्र लोक शिक्षण संचालनालय ने कक्षा पांचवीं एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए हंै। इसके तहत कक्षा पांचवीं का पहला प्रश्न-पत्र २६ फरवरी और कक्षा आठवीं का पहला प्रश्न-पत्र २४ फरवरी को होगा। जानकारी के अनुसार सत्र २०१७-१८ से दोनों कक्षाओं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न के आधार पर तो होगी, लेकिन इस बार परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

अब तक ऐसा होता था


इसके पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं को एक कक्षा से दूसरी कक्षा में जनरल प्रमोशन गे्रडिंग के आधार पर दिया जाता था। इस व्यवस्था से शासकीय स्कूलों को शैक्षणिक स्तर घटने पर शासन ने नई व्यवस्था बनाई है।

२४ और २६ फरवरी से शुरू होंगी कक्षा ५वीं-८वीं की वार्षिक परीक्षा


वार्षिक परीक्षा समय चक्र कक्षा : पांचवीं
विषय परीक्षा तिथि समय
गणित २६ फरवरी सुबह १० से १२ बजे तक
पर्यावरण २८ फरवरी सुबह १० से १२ बजे तक
अंग्रेजी ०३ मार्च सुबह १० से १२ बजे तक
हिंदी ०५ मार्च सुबह १० से १२ बजे तक
कक्षा: आठवीं

विषय परीक्षा तिथि समय
गणित २४ फरवरी दोपहर १२ से २ बजे तक
हिंदी २६ फरवरी दोपहर १२ से २ बजे तक
अंग्रेजी २८ फरवरी दोपहर १२ से २ बजे तक
सामाजिक विज्ञान ०३ मार्च दोपहर १२ से २ बजे तक
विज्ञान ०५ मार्च दोपहर १२ से २ बजे तक
संस्कृत ०६ मार्च दोपहर १२ से २ बजे तक

शासन के निर्देश पर इस सत्र से नई व्यवस्था


परीक्षार्थियों को अबकी बार वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक अर्जित करना पडेग़ा। शासन के निर्देश पर इस सत्र से नई व्यवस्था लागू हुई है।

संजय दुबे, प्रभारी डीपीसी, जिला शिक्षा केंद्र

गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगेंगे शिक्षक


शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाए जाने के संदर्भ में लोक शिक्षण संचालनालय ने कलेक्टर को निर्देश जारी किए है। वहीं आदेश को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो