scriptमाशिमं की परीक्षा में शामिल में इस तिथि तक करना होगा आवेदन, पढ़ें पूरी खबर | Applications to be included in MPBSE examination till this date | Patrika News

माशिमं की परीक्षा में शामिल में इस तिथि तक करना होगा आवेदन, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 17, 2020 12:35:25 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– स्कूलों द्वारा ऑनलाइन नामांकित छात्र ही होंगे पात्र

mpbse.jpg
छिंदवाड़/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित कर दी हैं। इसके तहत साधारण शुल्क के साथ विद्यार्थी 25 नवम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि इसके बाद विलम्ब शुल्क देना होगा। साथ ही उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए सम्बंधित विद्यार्थियों का स्कूलों द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया जाना अनिवार्य है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार माशिमं से सम्बद्धता प्राप्त संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया 30 सितम्बर 2020 तक कर गई थी तथा प्रत्येक प्रवेशित छात्रों के नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाइट 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसलिए छात्र तथा स्कूल प्रमुख तय तिथियों में आवश्यक कार्यों को पूरा करने की सलाह दी गई है।

इस तरह होगा शुल्क का निर्धारण –


विवरण तारीख विलम्ब शुल्क
साधारण शुल्क 26/10/20 से 25/11/20 तक नहीं


पहला मौका 26/11/20 से 12/12/20 तक 2000 (निर्धारित शुल्क अतिरिक्त)


दूसरा मौका 11/12/20 से 31/12/20 तक 5000 (निर्धारित शुल्क अतिरिक्त)

तीसरा मौका 01/01/21 से 31/01/21 तक 10000 (निर्धारित शुल्क अतिरिक्त)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो