script

मंडी में अरहर की आवक शुरू

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 05, 2019 05:31:56 pm

सौंसर. शासकीय समर्थन मूल्य के निर्धारित दर पर गुरुवार से नाफेड के माध्यम से सेवा सहकारी समिति के द्वारा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में किसानों की उपज की खरीदी प्रारंभ की गई।

 अरहर की आवक

अरहर की आवक

सौंसर. शासकीय समर्थन मूल्य के निर्धारित दर पर गुरुवार से नाफेड के माध्यम से सेवा सहकारी समिति के द्वारा कृषि उपज मंडी के प्रांगण में किसानों की उपज की खरीदी प्रारंभ की गई।
बीते एक सप्ताह से किसानों के द्वारा अरहर कृषि उपज मंडी में लाकर नाफेड के जरिए सेवा सहकारी समिति के द्वारा खरीदी की आस में किसानों के द्वारा लाई गई थी। बीते 5-6 दिनों तक अपनी उपज की सुरक्षा करते रहने के बाद गुरुवार को खरीदी की शुरुआत कराई गई। सेवा सहकारी समिति प्रबंधक वसंता पाटिल ने बताया कि अरहर खरीदी के प्रथम दिवस को शासकीय समर्थन मूल्य 5675 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की शुरुआत की गई। कृषि उपज मंडी में लगभग 1500 क्विंटल अरहर की आवक हुई है। प्रथम दिवस में 430 क्विंटल की खरीदी की गई। किसानों की उपज को मंडी प्रशासन के द्वारा टोकन देकर नंबर लगाते हुए अरहर फसल की उपज का तौल कराई।
फिलहाल उपज के लिए ग्रेडर उपलब्ध नहीं हो पाया है, जानकारी में बताया गया कि सेवा सहकारी समिति के माध्यम से खरीदी पूरे अप्रैल माह की जाएगी। किसानों से अपील की है कि अरहर उपज की खरीदी हो रही है, ऐसे में किसान कृषि उपज मंडी के प्रांगण में अपनी उपज लाकर बिक्री कर सकते हैं। जिसे शासकीय समर्थन मूल्य के दर से खरीदा जाएगा। गुरुवार को नाफेड के माध्यम से सेवा सहकारी समिति के द्वारा अरहर फसल की खरीदी शुरू करने पर किसानों ने कहा कि खरीदी शुरू करने पर हमें अब राहत मिल पाई है।

ट्रेंडिंग वीडियो