scriptArms Smuggling : पुलिस जल्द करेगी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को लेकर बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी खबर | Arms Smuggling : Big revelation soon about the purchase of arms | Patrika News

Arms Smuggling : पुलिस जल्द करेगी अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त को लेकर बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 16, 2019 11:51:58 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

Arms Smuggling

Arms Smuggling

छिंदवाड़ा/ अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले में आरोपियों की रिमांड खत्म होने के पहले पुलिस खुलासा करेगी। कुछ संदिग्ध हाथ लगे हैं जिनकी निशानदेही पर हथियार भी जब्त करना बताया जा रहा है। हथियारों के मुख्य सौदागारों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंचे हैं। अभी तक कितने लोगों ने हथियार खरीदी और उनका कहां इस्तेमाल किया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि गिरफ्तार पांच आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए एक सप्ताह की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी किया था, इसके बाद दोबारा तीन दिन की रिमांड मिली है।
जानकारी के अनुसार चांदामेटा मटन मार्केट निवासी इमरान आलम उर्फ चैन को पुलिस की टीम ने आठ सितम्बर को गिरफ्तार किया था। आरोपित के कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए थे। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम पलटवाड़ा निवासी धरमसिंह उर्फ राज मालवी, जिला सिवनी भगतसिंह वार्ड हड्डी गोदाम निवासी शेख मुस्ताक मुसलमान, छिंदवाड़ा पीजी कॉलेज रोड लालबाग हनुमान मंदिर के पीछे रहने वाले अम्बिका दुबे एवं भैयाजी दरगाह के सामने छिंदवाड़ा निवासी जुबैर कुरैशी उर्फ बादशाह के कब्जे से भी बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध ऑम्र्स एक्ट सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये हथियार किए हैं जब्त

पुलिस ने गिरफ्तार 5 आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं, जिसमें 14 पिस्टल, 6 कट्टे, दो रिवाल्वर इस तरह कुल 22 हथियार बरामद किए। इसके अलावा पचासी पिस्टल के कारतूस 12 बोर के, 35 रिवाल्वर के कारतूस 32 बोर वाले, 40 कारतूस 12 बोर के बरामद किए हैं। साथ ही हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई है। हथियार उत्तरप्रदेश, बुरहानुपर एवं खरगौन से खरीदना बताया गया है। इन स्थानों से हथियार बेचने वालों की जानकारी भी पुलिस जुटा ली थी, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस ने किसी प्रकार का खुलासा भी नहीं किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो