scriptविद्यार्थियों को समझाई सेना भर्ती की प्रक्रिया | Army recruitment process explained to the students | Patrika News

विद्यार्थियों को समझाई सेना भर्ती की प्रक्रिया

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 23, 2021 08:30:02 pm

Submitted by:

Rahul sharma

पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ में विद्यार्थी जागरुकता कार्यकम आयोजित किया। इस दौरान छात्र -छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए मार्गदर्शन दिया। सेना में भर्ती होने के चरण , परीक्षा एवं प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। फिजिकल फिटनेस को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बताया गया कि समिति द्वारा सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल तैयारियों के लिए निशुल्क शिविर पूरे जिले में आयोजित किए जा रहे हैं।

sabha.jpg

Army recruitment process explained to the students

छिन्दवाड़ा/मोहखेड़. पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़ में विद्यार्थी जागरुकता कार्यकम आयोजित किया। इसका उद्देश्य युवाओं को सेना में भर्ती के प्रति जागरूक करना और जानकारी देना है। प्रभारी प्राचार्य संतोष गौतम के साथ जिला पंचायत सदस्य मदन लाल साहू , जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र डोबलेकर, संरक्षक मोहन घंगारे, सचिव, मीडिया प्रभारी एवं मोहखेड़ तहसील प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान छात्र -छात्राओं को सेना में भर्ती होने के लिए मार्गदर्शन दिया। सेना में भर्ती होने के चरण , परीक्षा एवं प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी गई। फिजिकल फिटनेस को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बताया गया कि समिति द्वारा सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल तैयारियों के लिए निशुल्क शिविर पूरे जिले में आयोजित किए जा रहे हैं।नगरपरिषद चांद में सत्य सईं बाबा के 96 वें जन्मोत्सव पर रकतदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्तदान हुआ । सेवादल सदस्य विशाल माहोरे ने बताया श्री सत्य साई समिति चांद के तत्वावधान में आयोजित शिविर में ब्लड बैंक की वैन चांद पहुंची । जहां कई साई सेवकों ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष अरविंद सोनी , रवि डोंगरे , राजकुमार पटेल , विजय रघुवंशी , नंदू साहू , जरोले , विनोद दुबे , डॉ.पंकज मंगरोले , किशोर सोनी , नीरज मंगरोले , घनश्याम रघुवंशी , हरिओम रघुवंशी सहित सन्तोषी ठाकुर , विभूति सोनी , शेफाली जैन , शेजल जैन और अन्य सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो