scriptशासन के इस निर्णय से बिगड़ी स्कूलों की व्यवस्था, यह पड़ा प्रभाव | Arrangement of desecrated schools with this decision of governance | Patrika News

शासन के इस निर्णय से बिगड़ी स्कूलों की व्यवस्था, यह पड़ा प्रभाव

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 20, 2019 12:07:01 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

शैक्षणिक समेत प्रशासकीय व्यवस्था हो रही बाधित

Arrangement of desecrated schools with this decision of governance

शासन के इस निर्णय से बिगड़ी स्कूलों की व्यवस्था, यह पड़ा प्रभाव

छिंदवाड़ा. जिले में संचालित शासकीय हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूल प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे है। कई वर्षों से ऐसी स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण स्कूलों की शैक्षणिक तथा प्रशासनिक व्यवस्थाएं बाधित होती है। बताया जाता है कि प्रभारी प्राचार्य होने से कई अहम गतिविधियों का उचित क्रियान्वयन नहीं हो पाता है। विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य या अधिकारी का प्रभाव स्टाफ पर उचित नहीं पड़ पाता है, जिसके कारण स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता नहीं बढ़ पाती है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट लाने वाले कई स्कूल प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में 369 हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है, जिनमें से 157 स्कूलों में नियमित तथा 212 में प्राभारी प्राचार्यों के हाथों में स्कूल की कमान है।
इसके अलावा प्राध्यापक 55, यूडीटी 203, सहायक शिक्षक 183, उमाशि 504, माशि 1017 तथा प्राथमिक शिक्षक 2941 कार्यरत है। वहीं जिले के कई शासकीय स्कूलों में नियमित शिक्षकों की कमी है, जिनमें अतिथि शिक्षकों के माध्यम से व्यवस्थाएं बनाई जाती है।
शासन स्तर से रूके है प्रमोशन

नियमित प्राचार्य नहीं होने से कई तरह की दिक्कतें होती है, लेकिन शासन स्तर से विभागीय प्रमोशन नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है। विभाग से जैसे आदेश मिलेंगे पालन किया जाएगा।
– अरविंद्र चौरागड़े, जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा


फैक्ट फाइल – विभागीय रिपोर्ट के अनुसार – विकासखंड का नाम स्कूलों की संख्या नियमित प्राचार्य प्रभारी प्राचार्य

1. अमरवाड़ा 24 10 14

2. बिछुआ 23 12 11
3. छिंदवाड़ा 54 35 19

4. चौरई 32 07 25

5. हर्रई 25 09 16

6. जुन्नारदेव 40 13 27

7. मोहखेड़ 34 16 18

8. पांढुर्ना 33 12 21
9. परासिया 45 20 25

10. सौंसर 32 14 18

11. तामिया 27 09 18

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो