तांबा चोरी के इरादे से खदान में घुसे युवक को दबोचा
छिंदवाड़ाPublished: Dec 11, 2022 10:52:56 pm
मोआरी में संचालित सियाल घोघरी कोयला खदान में शनिवार रात दीवार फ ांद कर तांबे का तार चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कोयला खदान में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियो को तीन-चार लोग तार चोरी करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए।


Arrested a young man who entered the mine with the intention of stealing copper
छिन्दवाड़ा/परासिया. मोआरी में संचालित सियाल घोघरी कोयला खदान में शनिवार रात दीवार फ ांद कर तांबे का तार चोरी का प्रयास कर रहे एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कोयला खदान में गश्त के दौरान सुरक्षा कर्मियो को तीन-चार लोग तार चोरी करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए। सुरक्षाकर्मियों को देख चोर दीवार फांद कर वापस भागने लगे। इनमें से सुकरी निवासी रेहान खान पिता मासूक खान को सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अमरवाड़ा अदालत ने बलात्कार के दोषी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। वर्ष २०१७ व १८ के दौरान कॉलेज छात्रा से डरा-धमका कर दुष्कर्म किया था। अपर सत्र न्यायाधीश अजयनील करोठिया ने आरोपी नरेश (३१) पिता तुलसीराम मर्सकोले को 10 वर्ष कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया। सरकार की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक अखिल सोनी ने की। अमरवाड़ा में दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। धसनवाड़ा निवासी नितेश चरण वर्मा मोटरसाइकिल पर बहनोई भूरी को साथ में बैठा कर आ रहा था । पीछे से नवीन वर्मा ने अपनी बाइक से टक्कर मारी। हादसे में भूरी के सिर व हाथ-पैर में चोट आई है। वरूड रोड पर शुक्रवार रात बाइक की टक्कर से दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रात लगभग 7.30 बजे संतोषी माता वार्ड निवासी सागर प्रभाकर डोंगरे बाइक से अपनी मां सुलोचना और पत्नी सोनाली के साथ पांढुर्ना लौट रहे थे। बाइक पंक्चर होने के बाद लव्हाना फाटा के समीप सडक़ किनारे खड़े थे। इसी दौरान वरूड की ओर से तेज रफ्तार के साथ आए बाइक चालक सुरई महाराष्ट्र निवासी हरिदास भालेराव ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भालेराव को नागपुर रैफ र किया गया है। सागर के सिर पर चोट लगी है। दोनों महिलाएं मामूली घायल हुई हैं।