script72वें स्थापना दिवस पर कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति | Artists presented the colorful cultural presentation on the 72rd raisi | Patrika News

72वें स्थापना दिवस पर कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 02, 2019 11:36:40 am

8वीं वाहिनी एसएएफ के स्थापना दिवस पर चार दिवसीय समारोह के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण

patrika

72वें स्थापना दिवस पर कलाकारों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

छिंदवाड़ा. 8वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के 72वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को मुख्य समारोह का आयोजन एसएएफ ग्राउंड पर किया गया। चार दिवसीय समारोह के अंतिम दिन पुलिस महानिरीक्षक विसबल रेंज जबलपुर उमेश जोगा (भापुसे) के मुख्य आतिथ्य में खेल प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वॉलीबॉल खेल स्पर्धा के फाइनल में हेड क्वार्टर कम्पनी ने पीटीएस को हराया। कबड्डी में ए कम्पनी विजेता रही। मुख्य समारोह के अंतिम चरण में स्कूली बच्चों के बीच जलेबी दौड़, बोरा दौड़, 100 मीटर फर्राटा दौड़, खो-खो, बालिकाओं की मटका दौड़ एवं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस, स्वच्छ आवास, रंगोली एवं अधिकारियों के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित हुई। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को नकद राशि एवं प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। परंपरागत ढंग से खेल प्रतियोगिता के समापन के पश्चात शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले, सेनानी दीपक कुमार (भापुसे), उप सेनानी पर्वत सिंह मसराम, एड्ज्युटेंट मनोज कर्वेती, सहायक सेनानी अरविंद सूर्या, नरेन्द्र बैस, निरीक्षक विनेश बघेल, अनिल राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो