scriptएटीएम हुए कैशलेस | ATM cashless | Patrika News

एटीएम हुए कैशलेस

locationछिंदवाड़ाPublished: May 07, 2019 05:16:16 pm

नगर के इन दिनों बैंकों के एटीएम कैशलेस हो चुके हैं जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।

अमरवाड़ा . नगर के इन दिनों बैंकों के एटीएम कैशलेस हो चुके हैं जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।
नगर के भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय सेंट्रल बैंक में लगा एटीएम है इन दिनों शादियों के सीजन में भी एटीएम में रुपया नहीं है। स्टेट बैंक की एटीएम मशीन और एवन एटीएम मशीन में पैसे कुछ घंटे के लिए रहते हैं उसके बाद खत्म हो जाते हैं। वहीं सेंट्रल बैंक की एटीएम शोभा की सुपारी बना हुआ है। जिसने कभी पैसे ही नहीं रहते। स्टेट बैंक के एटीएम से किसी भी वक्त रुपए निकलना बंद हो जाते है।
शादियों के सीजन में लोग एटीएम के चक्कर काटते नजर आते हैं। हालत दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बिगड़ती जा रही है केस नहीं रहने के कारण लोग आक्रोशित नजर आते हैं वहीं सेंट्रल बैंक का एटीएम में तो कभी रुपए ही नहीं रहते और यह मशीन हमेशा हैंग बताती है। संबंधित अधिकारी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित कर एटीएम मशीनों को दुरुस्त कर केस डालने की व्यवस्था करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो