script

उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 28, 2020 11:42:42 pm

Submitted by:

arun garhewal

चोरी, लूट, डैकेती, एवं गोवंश के अपराधियों की पतासाजी कर धरपकड़ कर उत्कृष्ट कार्य किया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

छिंदवाड़ा.लोधीखेड़ा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में लोधीखेड़ा थाना निरीक्षक मनीषराज भदौरिया को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे द्वारा सम्मानित किया गया। भदौरिया ने चोरी, लूट, डैकेती, एवं गोवंश के अपराधियों की पतासाजी कर धरपकड़ कर उत्कृष्ट कार्य किया। अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज राय, पुलिस उपअधीक्षक शशांक गर्ग एवं अन्य के उपस्थिति में सम्मान दिया गया।
ये भी सम्मानित
पिपला. गणतन्त्र दिवस समारोह 2020 पर पुलिस ग्राउंड छिन्दवाडा में प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय एवं जिले के उच्चाधिकारियो व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रिधोरा सौंसर में पदस्थ डॉ. सोना नाग शिववेदी होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी को वर्ष 2019.20 में आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक््रम में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने के लिए सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
अमरवाड़ा. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम ग्राउंड में वल्र्ड विजन इंडिया संस्था अमरवाड़ा द्वारा विकासखंड के गांव में ग्रामीण विकास के लिए स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं कुपोषण के क्षेत्र हर गांव में जागृति लाने लोगों को जागृत करने रैली निकालकर संगोष्ठी कर संस्था प्रमुख प्रज्वला सिंह सहित उनकी पूरी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया है। इस कार्य को देखते हुए अमरवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह, एसडीएम एमआर धुर्वे, तहसीलदार रेखा देशमुख, देवेंद्र जैन, नवीन जैन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो