scriptसीईओ के मार्गदर्शन से प्रेरित हुए स्टेक होल्डर्स | Awareness | Patrika News

सीईओ के मार्गदर्शन से प्रेरित हुए स्टेक होल्डर्स

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 11, 2019 11:38:14 am

Submitted by:

ashish mishra

जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन निजी होटल में किया गया।

patrika

सीईओ के मार्गदर्शन से प्रेरित हुए स्टेक होल्डर्स


छिंदवाड़ा. नाबार्ड एवं मध्य प्रदेश डे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ वरद मूर्ति मिश्रा ने की। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड सलिल झोकरकर, अग्रणी जिला प्रबंधक एनके रावल, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक आर महाजन, एसआरएलएम की जिला परियोजना अधिकारी रेखा अहिरवार, निर्मल कुमार कटरे एवं जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज कार्यक्रम को एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा सभी स्टेक होल्डर्स ने इसमें अपना योगदान देने पर सहमति प्रकट की। सीईओ ने कहा कि समाज के गरीब और वंचित तबके का उत्थान हम सभी की प्राथमिकता है और इस पवित्र और महत्वपूर्ण कार्य में जो भी बाधाएं आएं उसे हम इस तरह के आयोजन और चर्चा के माध्यम से दूर कर सकते हैं। आगे आने वाले समय में सभी मिलकर ऐसा कार्य करें कि स्वयं सहायता समूह बैंक लिंकेज के क्षेत्र में छिंदवाड़ा जिला एक मिसाल बन जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो