scriptहेलमेट पहनकर निकाली रैली और दिया ये संदेश | Awareness Campaign Week | Patrika News

हेलमेट पहनकर निकाली रैली और दिया ये संदेश

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 05, 2018 12:55:11 am

Submitted by:

prabha shankar

सडक़ सुरक्षा के प्रति जन जागरुकता अभियान सप्ताह का कंट्रोल रूम में शुभारम्भ

Awareness Campaign Week

Awareness Campaign Week

छिंदवाड़ा. यातायात पुलिस ने मंगलवार को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस दौरान शहर के लोगों को जागरूक करने कंट्रोल रूम में शुभारम्भ कार्यक्रम के बाद पुलिस कर्मियों ने वाहन रैली निकाली। रैली में पुलिस कर्मी हेलमेट पहने हुए थे जो कि हाथ में तख्तियां लिए हुए यातायात सुरक्षा का संदेश दे रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने यातायात के प्रति लोगों को जागरुक रहने व अभियान के तहत जागरुक करने के बारे में जानकारी दी।
11 सितम्बर तक चलेगा यह अभियान
यह जन जागरुकता सप्ताह चार से 11 सितम्बर तक जिलेभर में चलाया जाना है। इस शुभारम्भ मौके पर मुख्य अतिथि विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, महापौर कांता योगेश सदारंग तथा डीआईजी जीके पाठक, एसपी अतुल सिंह, एएसपी कमल मौर्य, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोफली, ननि अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, सभापति ननि यातायात एवं परिवहन विभाग आरती खंडेलवाल, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बैस उपस्थित थे। महापौर कांता योगेश सदारंग ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के दौरान विघायक चौधरी चंद्रभान सिंह ने कहा कि दुर्घटनाओं की मुख्य वजह शराब पीकर वाहन चलाना है। शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने का सुझाव दिया। टै्रक्टर ट्रॉली, कंटेनर, ट्राला, ट्रक के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने की अपील वाहन मालिकों से की। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने इस दौरान बताया कि जिले में दुर्घटनाओं को कम करने के हरसम्भव प्रयास किए जाएंगे। दुर्घटनाओं को रोकने एवं जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने के लिए लोगों के सुझाव महत्वपूर्ण है।

ये हुए कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम के दौरान उपसेनानी पर्वत सिंह, सीएसपी एसके सिंह, रक्षित निरीक्षक लाल बहादुर बौद्ध, कोतवाली टीआई समरजीत सिंह परिहार, यातायात टीआई केएस मरावी, पुलिस लाइन तथा यातायात बल छिंदवाड़ा का अमला, बस ऑपरेटर भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो