ग्रामीणों में जागरुकता लाने की जा रही यह पहल
ग्राम बिजोरी गुमाई में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित

छिंदवाड़ा. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौदिया के निर्देशन में सिविल न्यायालय परासिया की ग्राम बिजोरी गुमाई में कानूनी साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, सरपंच एवं पैरालीगल वालेंटियर सुनील धुर्वे, राजेश डहेरिया, मनोज सनोडिया, बबलू देशमुख तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय ने ग्रामीणों को को बताया की समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को जिला प्राधिकरण कार्यालय नि:शुल्क कानूनी सलाह के साथ-साथ राजस्व न्यायालय, सिविल न्यायालय, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय में प्रकरण दायर करने तथा किसी अन्य के द्वारा दर्ज प्रकरण में बचाव करने के लिए नि:शुल्क वकील की सुविधा उपलब्ध कराता हैं। पारिवारिक विवादों में भी सलाह एवं समझौते के आधार पर आपसी विवादों का निराकरण कराया जाता हैं। ग्रामीणजनों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के संबंध में कानूनी सलाह दी गई। शिविर में लगभग 200 ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वालेंटियर राजेश डहेरिया द्वारा आभार व्यक्त किया व जिला प्राधिकरण की योजनाओं संबंधी पम्पलेटस वितरण किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज