छिंदवाड़ा

जिला अस्पताल में आयुष डॉक्टर कर रहे एलोपैथी इलाज, जानें वजह

– मरीजों को दी जाने वाली एलोपैथी की दी गई सूची

छिंदवाड़ाAug 11, 2020 / 12:39 pm

Dinesh Sahu

जिला अस्पताल में आयुष डॉक्टर कर रहे एलोपैथी इलाज, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर प्रशासन और चिकित्सा अधिकारी गंभीर नहीं है। इसकी वजह आयुष डॉक्टरों से कोरोना विभाग में ड्यूटी लगाना बताया जाता है। आयुष डॉक्टरों के मुताबिक उनकी ड्यूटी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में संचालित फीवर ओपीडी, कोरोना ट्रायज तथा अन्य कार्यों में लगाई जाती है।
इतना ही नहीं मरीजों देने के लिए एलोपैथी पद्धति दवाइयों की सूची भी प्रदान की गई है, जिसके आधार पर दवा लिखी जाती है। स्थिति यह तक है कि ड्यूटी के दौरान मॉस्क, हैंड ग्लोब्स तथा सहयोग के लिए कोई कर्मचारी नहीं दिया जाता है। कई बार जिम्मेदारों को सूचना दी गई, पर कोई राहत नहीं मिलती है।

यह दी जाती है जिम्मेदारी –


ट्रामा यूनिट में पहुंचने वाले मरीजों की विस्तृत जानकारी ओपीडी पर्ची में लिखना, नवीन बिल्डिंग की चौथीं तथा पांचवीं मंजिल स्थित आइसोलेशन में भर्ती करना, ऑक्सीजन तथा तापमान परीक्षण करना आदि शामिल है।

इन दवाओं की दी गई है सूची


1. एजिथ्रोमायसिन टेबलेट 500 एमजी


2. पैरासिटामॉल टेबलेट 500 एमजी


3. वीट-सी टेबलेट 500 एमजी


4. जींक टेबलेट 100 एमजी


5. डेक्स्ट्रोमिथोर्फन सीरप 10 एमएल
सभी डॉक्टर कर रहे ड्यूटी –


कोरोना विभाग में सभी तरह के डॉक्टरों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा सामान्य तरह की दवाओं की सूची दी गई है।


– डॉ. पी. कौर गोगिया, सिविल सर्जन
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.