पिछड़ा आयोग अध्यक्ष चाहते हैं शराब बंद होनी चाहिए
छिंदवाड़ाPublished: Jan 10, 2023 10:57:47 pm
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए। वे सोमवार को अमरवाड़ा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।अभी हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस की ओर से नए साल नई सरकार भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के फ्लेक्स पोस्टर लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को अपने हिसाब से दावा प्रस्तुत करने का अधिकार है। ऐसा ही कांग्रेस कर रही है।


Backward commission chairman wants liquor should be banned
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा. मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए। वे सोमवार को अमरवाड़ा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।अभी हाल ही में प्रदेश में कांग्रेस की ओर से नए साल नई सरकार भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के फ्लेक्स पोस्टर लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को अपने हिसाब से दावा प्रस्तुत करने का अधिकार है। ऐसा ही कांग्रेस कर रही है। उन्होंने शराबबंदी के मामले में कहा कि प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए। जल्द ही मिलेगा स्थायी एसडीएम : अमरवाड़ा में एक साल से स्थाई एसडीएम नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थायी नियुक्ति की जाएगी या जिनके पास प्रभार है उनकी पूर्ण कालिक नियुक्ति की जाएगी। बारातघर में हुए कार्यक्रम में बिसेन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम छिंदवाड़ा जिले की सभी सात सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताएंगे। इससे पहले बिसेन का भव्य स्वागत किया गया। बारात घर में जनप्रतिनिधि और नगरपालिका , जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी उत्तम सिंह ठाकुर , जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा नेत्री कामिनी शाह ,प्रीति विसेन,मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, ममता तिवारी,पंडित बसंत चौबे, भूप सिंह पटेल, राधेलाल डेहरिया, भगवत पटेल, विनोद चंद्रवंशी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।