छिंदवाड़ा

बाड़ी बरेली ने इटारसी टीम को हराकर जीता खिताब

पहला मैच तीसरे नम्बर पर रहने के लिए खेला गया।

छिंदवाड़ाJan 25, 2020 / 10:23 pm

arun garhewal

बाड़ी बरेली ने इटारसी टीम को हराकर जीता खिताब

छिंदवाड़ा. दमुआ. स्व. सरदार सरवन सिंह गांधी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 5 जनवरी से निरंतर नंदन स्टेडियम ग्राउंड में प्रारंभ थी, फाइनल मुकाबले में सोहन वाल्मिक विधायक परासिया ने उपस्थित होकर मैच के पूर्व सरवन सिंह गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए। वही पहला मैच तीसरे नम्बर पर रहने के लिए खेला गया।
मिक्स इलेवन जबलपुर और पेप्सी इलेवन परासिया के बीच खेले गए मुकाबले में मिक्स इलेवन ने बाजी मारी और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं फाइनल मुकाबले में बाड़ी बरेली एवं हेदरी क्लब इटारसी के बीच मैच खेला गया, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाड़ी बरेली की टीम ने निर्धारित 15 ओवर 149 रन बनाए वहीं हेदरी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 85 रन ही बना पाई। समापन कार्यक्रम में विधायक सुनील उइके, कलेक्टर डा. श्रीनिवास शर्मा, एसपी मनोज राय उपस्थित हुए।
विधायक सुनील उइके ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार सरवन सिंह गांधी एक समाजसेवी के रूप में निरंतर कार्य करते रहे उन्ही का अनुसरण करते हुए उनके पुत्र नीटू गांधी निरंतर समाज में अपना योगदान देते है और लोगो को जोडऩे का अथक प्रयास करते है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति रूचि एवं अन्य स्तरों पर खेलने की प्रेरणा दायक टूर्नामेंट में दर्र्शकों को प्रोत्साहित करते हुए आगामी वर्षो में इससे वृहद स्तर पर ग्राउण्ड एवं स्टेडियम तैयार करने की बात कही।
फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया, फाइनल मुकाबले की विजेता टीम बाड़ी बरेली को 81 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया, वहीं उपविजेता टीम हेदरी क्लब को 41 हजार नगद एवं ट्रॉफी तृतीय टीम मिक्स इलेवन जबलपुर को 21 हजार व ट्रॉफी, चतुर्थ पायदान की पेप्सी इलेवन को 11 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया। वहीं मेन ऑफ द मैच सहित कई पुरस्कार दिए गए।
प्रतियोगिता में राजीव गांधी, सीटू गांधी, खलील सेठ, आशिक शाह, सफी बाबा, गोल्डी गांधी, राजेश उइके, दीपक वर्मा, असलम खान, बिट्टू सूर्यवंशी, मोनू सोलंकी, इरशाद रिजवी का विशेष सहयोग रहा। निर्णायक के रूप में फारुख खान, बिट्टू एवं सूरज बडोदे को भी पुरस्कृत किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.