scriptसंभलकर..ये पुल-पुलिया खतरनाक,अभी निकले तो जा सकती है जान | Be careful.. this bridge is dangerous, if you come out now, you can di | Patrika News

संभलकर..ये पुल-पुलिया खतरनाक,अभी निकले तो जा सकती है जान

locationछिंदवाड़ाPublished: Jul 31, 2021 10:47:20 am

Submitted by:

manohar soni

हर साल नए निर्माण की प्लानिंग न आता सरकारी बजट,पीडब्ल्यूडी के रिकार्ड में धूल खा रही फाइलें

संभलकर..ये पुल-पुलिया खतरनाक,अभी निकले तो जा सकती है जान

संभलकर..ये पुल-पुलिया खतरनाक,अभी निकले तो जा सकती है जान

छिंदवाड़ा.सावन मास की झड़ी मूसलाधार बारिश में बदलती जा रही है। ऐसे में जरा संभलकर..जिले भर में खतरनाक 85 जर्जर पुल-पुलिया में ओवरफ्लो की स्थिति में जोखिम लेकर गुजरे तो जान भी जा सकती है। दुर्भाग्य यह है कि हर साल पीडब्ल्यूडी के रिकार्ड में इन पुल-पुलियों की जानकारी प्रशासन को भेज दी जाती है लेकिन उनके नव निर्माण के लिए कोई प्लानिंग नहीं बन रही है।

ये लगातार पांचवां साल है जब जिले के 42 मार्गों पर पडऩ़े वाले 85 नदी-नालों के रपटा और पुल मुसीबत बन गए हैं। पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड के अनुसार पांच सम्भाग छिंदवाड़ा-1-2, अमरवाड़ा, तामिया और सौंसर के नगर और ग्रामों की सड़कों पर जगह-जगह छोटे नाले हैं तो वहीं बोदरी, पेंच, ठेल, जाम और कन्हान नदी के रपटा तथा पुल हंै। बारिश में पहाडिय़़ों से आने वाले पानी से नाले, रपटे और पुल निचले होने पर तुरंत ओवरफ्लो होकर बहने लगते हैं। इससे वाहनों के जाम लग जाते हैं। कई बार जोखिम में मार्ग पार करनेवाले लोगों की जान भी जा चुकी है। हाल ही में रामाकोना के पास राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त अनुसूचित जाति आयोग सदस्य गुरुचरण खरे के वाहन के फंसने पर उसे खींचकर निकालना पड़ा था। ये उदाहरण पर्याप्त है,जर्जर पुल-पुलियों के रखरखाव की स्थिति देखने के लिए।
इन पुल-पुलियों की रिपोर्ट कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा में पड़ी है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री हर साल इन रूट पर निगाहें रखने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगा देते हैं लेकिन मैदान में न कर्मचारी मिलते हैं और ना ही इनके नव निर्माण की कार्ययोजना बनाई जा रही है। केवल रिकार्ड की फाइल धूल खा रही है।

फिर ये याद कर लीजिए..ये मार्ग और खतरनाक पुल-पुलिया
छिंदवाड़ा उपसम्भाग-1 गांगीवाड़ा-मोठार मार्ग में बीजागोरा नाला 2 .उमरेठ-सुकरी मार्ग के चार नाले 3 .छिंदवाड़ा-गुरैया मार्ग मोयानाला, बोदरी नदी रपटा 4. खजरी-मोठार-छितरी शिवपुरी मार्ग पेंच नदी पुल, बोदरी नदी रपटा 5.नवेगांव-बिंदरई-बोरदेही मार्ग बेल नदी पुलिया, भैंसई नदी रपटा 6.मनसूघाटी पर्वत घोघरी मार्ग नाला 7 .हिरदागढ़-नवेगांव मार्ग नाला 8.जामई चर्च से तहसील मार्ग नाला 9.जामई रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग नाला 10 बिंदरई-नागदेव मार्ग नाला 11 सारना-उमरिया मार्ग दो नाला रपटा 12 .सारना-पलटवाड़ा मार्ग पेंच सेतु।

छिंदवाड़ा उपसम्भाग-2
13.छिंदवाड़ा-चांद मार्ग बोरिया नाला ,भानादेही नाला, शहपुरा नाला 14.बीसापुर-सलैया मार्ग सांख नाला,खापानाला 15 .डोला-पांजरा-गुमतरा मार्ग पाथरी नाला समेत चार नाला 16. बिछुआ-सामरबोह-खमारपानी मार्ग कड़ैयानाला-चार 17.चौरई-पांजरा-चांद मार्ग नाला, पेंच नदी 18. उमरानाला-मोहखेड़-सांवरी मार्ग बागदेव नाला 19. धनौरा-लावाघोघरी मार्ग सुंदरनाला-दो 20.लावाघोघरी से बीजागोरा मार्ग कन्हान नदी

अमरवाड़ा अनुभाग-21. सिंगोड़ी-हिवरखेड़ी मार्ग का नाला 22. चौरई-अमरवाड़ा मार्ग थरका नाला,केसर नाला,बड़ेला नदी,खामी नदी,खालर नाला 23.पौनार-घुघरला मार्ग नाला 24. रजौला-भोकई मार्ग जोप नाला 25.चारगांव-बांद्रा मार्ग खजरी नदी।

तामिया अनुभाग
26.बिजोरी छिंदी खापा हरई मार्ग कुदनी नदी, हरद नदी, थरका नाला, शक्कर नदी 27. बटका आंचल कुंड मार्ग कुदनी नदी 28. हड़ाई गौरपानी मार्ग छाता नाला, कोहपानी नाला, गौरपानी नाला 29 .हरई भेड़ा, तेंदनी जोगीवाड़ी मार्ग भेड़ा नाला 30. बिजोरी छिंदी खापा हर्रई मार्ग तीन नाले 31. अनखावाड़ी-पगारा मार्ग नाला 32. इटावा-मुत्तौर मार्ग-दो नाला 33 .करनपिपरिया-गुद्दम मार्ग 34.भांडी-झोतकला मार्ग तीन नाले 35. माहुलझिर-अनहोनी मार्ग दो नाले 36. कुआंबादला-नांदिया मार्ग चार नाला।

सौंसर अनुभाग
37.चिचखेड़ा-नांदनवाड़ी मार्ग जाम नदी 38. चिचखेड़ा-नांदनवाड़ी मार्ग टेमनी नदी 39. नांदनवाड़ी-मोहगांव मार्ग सर्पा नदी,देवरी नाला 40.रामाकोना-संवरनी मार्ग तीन नाले 41. बनगांव-उमरीकलां मार्ग 42.पांढुर्ना-रजौला पीलापुर महाराष्ट्र सीमा।

गुरैया रोड के दो और गहरानाला भी सिरदर्द
जिला मुख्यालय पर गुरैया रोड पर सब्जी मण्डी के पास दो नाले सालों से सिरदर्द बने हैं। जरा सी बारिश में ओवरफ्लो हो जाते है। नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामाकोना के समीप का गहरानाला पुल का निर्माण इस साल भी नहीं बन पाया, जहां कभी भी बाढ़ आने से जाम लग जाता है।

अधूरी पुलिया से उमरहर में गिरा युवक, बहाव से बाल-बाल बचा
ग्राम मदनपुर से उमरहर मार्ग पर बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना की पुलिया के अधूरी होने से शुुक्रवार को ग्राम उमरहर के एक युवक की जान बाल-बाल बची। यह युवक भारी बारिश के दौरान दुपहिया वाहन से गुजर रहा था। पानी के बहाव में फंस कर गिर गया। उसे देखकर स्थानीय ग्रामीणजन दौड़े और उसे पानी से निकालकर बचाया। स्थानीय भरोस ने बताया कि दो किमी के इस मार्ग में पुलिया और सड़क ठेकेदार ने अधूरी छोड़ दी है। इसके चलते लोग हर दिन सड़क पर फंस रहे हैं। युवक की जान भी ग्रामीणों ने मुश्किल से बचाई,जब पुलिया पर ओवर फ्लो पानी में फंस गया था।
..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो