script#BeCleanGoGreen#: संकल्पित हुआ छिंदवाड़ा, हर दिन सफाई के लिए देंगे साढ़े ग्यारह मिनट | #BeCleanGoGreen#: Chhindwara was resolved | Patrika News

#BeCleanGoGreen#: संकल्पित हुआ छिंदवाड़ा, हर दिन सफाई के लिए देंगे साढ़े ग्यारह मिनट

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 28, 2020 01:00:22 pm

Submitted by:

ashish mishra

पत्रिका’ द्वारा ‘स्वर्णिम भारत’ महाअभियान का आगाज किया गया।

#BeCleanGoGreen#: संकल्पित हुआ छिंदवाड़ा, हर दिन सफाई के लिए देंगे साढ़े ग्यारह मिनट

#BeCleanGoGreen#: संकल्पित हुआ छिंदवाड़ा, हर दिन सफाई के लिए देंगे साढ़े ग्यारह मिनट

छिंदवाड़ा. 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को ‘पत्रिका’ द्वारा ‘स्वर्णिम भारत’ महाअभियान का आगाज किया गया। #BeCleanGoGreen#जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न जगहों पर आम से खास लोगों ने ‘पत्रिका’ के आव्हान पर संकल्प लिया कि वे अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखेंगे, अपने देश की समृद्ध विरासत और प्रकृति का सम्मान करेंगे, जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के साथ समानता का व्यवहार करेंगे। लोगों ने ‘पत्रिका’ के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए गांव एवं शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए इस साल अपने जीवन के 70 घंटे समर्पित करने का संकल्प लिया। लोगों का कहना था कि वे इस महाअभियान का हिस्सा बनकर गांव एवं शहर में सफाई एवं प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने आसपास सफाई तो रखेंगे ही साथ ही प्लास्टिक का उपयोग भी बंद करेंगे और इसके लिए दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे।#BeCleanGoGreen#
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो