scriptआकाशवाणी के जरिए जाने उद्यानिकी के फायदे, पढ़ें पूरी खबर | Benefits of horticulture | Patrika News

आकाशवाणी के जरिए जाने उद्यानिकी के फायदे, पढ़ें पूरी खबर

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 16, 2020 12:40:15 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

रेडियो किसान दिवस पर छिंदवाड़ा में कार्यक्रम आयोजित

Agriculture

Agriculture

छिंदवाड़ा/ आकाशवाणी छिंदवाड़ा में शनिवार को रेडियो किसान दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विषय ‘उद्यानिकी में नवाचार तथा खाद्य परीक्षण एवं प्रसंस्करण’ था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा अंचल के किसानों ने भाग लिया और अपने उद्यानिकी से जड़े प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। जिला पंचायत के सीइओ गजेंद्र सिंग नागेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम केंद्राध्यक्ष एनके पानतावणे, कार्यक्रम प्रमुख और रेडियो कृषि अधिकारी जयंत उमरेडकर और समस्त अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रज्ञा महिला मंडल रोहनाकलां ने सरस्वती वंदना एवं मधुर लोकगीतों की प्रस्तुति दी। तदोपरांत विषय विशेषज्ञों ने उद्यानिकी से जुड़े विभिन्न विषयों पर जैसे एकीकृत कृषि पद्धति, उद्यानिकी में नवाचार, खाद्य परिरक्षण एवं प्रसंस्करण तथा शासन की विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के तौर पर सहसंचालक कृषि विभाग मध्यप्रदेश शासन सचिन जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रसंस्करण विभाग आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा डॉ. ध्रुव श्रीवास्तव, ग्राम उद्यानिकी विस्तार अधिकारी शालिग्राम चौकसे, उद्यान विकास अधिकारी एमएस मर्सकोले, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी क्षितिज कराड़े, वरिष्ठ सलाहकार मध्यप्रदेश एनबीएफसी छिंदवाड़ा अंशुल सहारे उपस्थित थे। इस अवसर पर आकाशवाणी छिंदवाड़ा की कार्यक्रम अधिकारी अल्पना अर्जुनवार, प्रसारण अधिकारी प्रवीण चौरे और दीपांकर तिवारी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसारण अधिकारी प्रवीण चौरे ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो