scriptहितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ | Benefits of schemes received to beneficiaries | Patrika News

हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ

locationछिंदवाड़ाPublished: Jun 14, 2018 05:01:39 pm

Submitted by:

SACHIN NARNAWRE

नगर पालिका एवं जनपद पंचायत चौरई के संयुक्त तत्वाधान में चौरई नगर के बायपास स्थित अन्नपूर्णा लॉन में असंगठित कामगारों के सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

Benefits of schemes received to beneficiaries

Benefits of schemes received to beneficiaries

असंगठित श्रमिकों का सम्मेलन
हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ


चौरई . नगर पालिका एवं जनपद पंचायत चौरई के संयुक्त तत्वाधान में चौरई नगर के बायपास स्थित अन्नपूर्णा लॉन में असंगठित कामगारों के सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र और लाभांश राशि का वितरण अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष वीरपाल इनवाती, उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष रामदयाल व्हटवार, सुरेश शर्मा, केबी तिवारी, सुजीत सक्सेना, सुरेन्द्र सोनी और अमित सोनी पहुंचे। श्रमिकों को वीरपाल इनवाती सुरेश शर्मा केबी तिवारी और अमित सोनी ने संबोधित करते हुए प्रदेश की इस योजना को मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण योजना बताते हुए सभी मजदूरों से योजना में पंजीयन कराकर लाभ लेने कहा। कार्यक्रम के दौरान मंच से ही प्रसूति सहायता योजना के चेक, कल्याणी योजना अंतर्गत स्वीकृत पेंशन प्रकरणों के अधिकार पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के अधिकार पत्र, उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सीएचएमओ डॉ. गोगिया, डीपीएम शैलेन्द्र सोमकुंवर, अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, सीईओ ममता कुलस्ते बीएमओ डॉ. नितिन, सीएमओ मौसम पालेवार, श्रीकांत गुप्ता, वाहिद खान, पप्पू दुबे, संदीप पांडे, समेत बड़ी संख्या में असंगठित श्रमिक मौजूद रहे।
परासिया. मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंर्तगत विकासखंड के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। बुधवार को संगीतालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सोहन वाल्मिक, जनपद अध्यक्ष रईस खान, अंत्योदय समिति अध्यक्ष जगदीश पाल, एसडीएम सुनीता खंडायत की उपस्थिति में संबंधित विभागो के द्वारा पात्र लोगो को चैक, उपकरण, प्रमाण पत्र प्रदान किए । मुख्यमंत्री असंगठित श्रमिक कल्याण योजना अंर्तगत ग्राम पंचायतों में 83 हजार पंजीयन किए गए है जिनका सत्यापन कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है पंजीकृत हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 23 चैक, प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 12, प्रसूति सहायता के 39 हितग्राहियों को राशि जारी की गई। वन विभाग ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 12 चरण पादुका, उज्ज्वला योजना में 13 महिलाओं को रसोई गैस वितरित किया गया। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत मृत्यु होने पर दुर्घटना मृत्यु में आश्रित को 4 लाख तथा तीन प्रकरणों में सामान्य मृत्यु होने पर प्रत्येक को दो लाख रुपए का चैक दिया गया। दो दिव्यांग को ट्रायसिकल, चार को इयर फोन प्रदान किया गया। हितग्राहियों के लिए भोजन एवं पानी व्यवस्था की गई थी। नगर पालिका परासिया, बड़कुही चांदामेटा एवं न्यूटन में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो