प्रवचन , भजन, भागवत कथा से धर्ममय हुआ बेरडी
छिंदवाड़ाPublished: Oct 29, 2023 10:18:46 pm
बेरडी में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से भक्त पहुंच रहे हैं। यहां के विट्ठल मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना व दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है।माना जाता है कि बेरडी ग्राम में होने वाले अखंड हरिनाम सप्ताह के दौरान भगवान विट्ठल तीर्थ क्षेत्र पंढरपुर से यहां के धार्मिक कार्यक्रम में आते हैं।


छिंदवाड़ा/सौंसर. बेरडी में चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से भक्त पहुंच रहे हैं। यहां के विट्ठल मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना व दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है।माना जाता है कि बेरडी ग्राम में होने वाले अखंड हरिनाम सप्ताह के दौरान भगवान विट्ठल तीर्थ क्षेत्र पंढरपुर से यहां के धार्मिक कार्यक्रम में आते हैं। अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह में माहेश्वरी चौक में संतों के प्रवचन ,काकड़ आरती, ज्ञानेश्वरी पारायण, भागवत कथा, भजन, कीर्तन के आयोजन सुबह से शाम तक हो रहे हैं। सामाजिक संस्थाएं ,संगठन एवं ग्रामीण भक्तों की सेवा में जुटे हैं। सौंसर से बेरडी तक जगह -जगह चाय, नाश्ता,पेयजल की व्यवस्था है। बेरडी गांव को तोरण,पताकाओं, स्वागत द्वार, रंगोली और फूलों से सजाया गया है। इसी सिलसिले में 31 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे भागवत यात्रा होगी। एक नवंबर को गोपालकाला कीर्तन के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसी दिन बेरडी ग्राम में भोजनदान होगा।इधर पारडसिंगा में ग्राम के टी पॉइंट में सार्वजनिक हर हर शंभू बाल मंडल की ओर से शंकर भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है। लगातार 10 दिन पूजा -अर्चना के पश्चात इसका विसर्जन किया जाएगा।