Bhai dooj: भाई के माथे पर तिलकर लगाकर की लंबी उम्र की कामना
भाईयों ने बहनों को उपहार देकर रक्षा का वचन दिया।

छिंदवाड़ा. भाई-बहन के अटूट प्रेम व श्रद्धा का पर्व भाई दूज का त्यौहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना की तो वहीं भाईयों ने बहनों को उपहार देकर रक्षा का वचन दिया। इसी के साथ ही पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन हुआ। इससे पहले त्यौहार को लेकर सोमवार को बाजारों में देर शाम तक चहल-कदमी बनी रही। बाजारों में बहनों ने भाईयों के लिए नारियल, फल, मिठाई आदि खरीदी की। वहीं भाई भी बहन को गिफ्ट देने के लिए सर्राफ की दुकानों के अलावा रेडिमेड गारमेंट व कास्मेटिक की दुकानों पर नजर आए। सुबह से ही भाई बहन के घर या बहन भाई के घर अपने निजी वाहन से तो कोई निजी साधनों से पहुंचा। घरों पर बहनों ने ईष्ट देव की पूजा की। मान्यताओं के अनुसार भाई दूज को यमद्वितीया भी कहा जाता है। कई जगहों पर बहनों ने व्रत रखकर यमराज की पूजा की और भाईयों की लंबी उम्र की कामना की। भाई के माथे पर तिलक लगा कर उसका मुंह मीठा कराया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया और रक्षा का वचन दिया। परंपरा के अनुसार बहनों ने भाइयों को तिलक लगाने के बाद नारियल आदि भी दिए।
ट्रेन के परिचालन न होने से दिक्कत
त्यौहार पर इस बार छिंदवाड़ा से ट्रेन का परिचालन न होने से कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भैया दूज के त्यौहार पर भी लोगों को दिक्कत हुई। दरअसल लोगों के लिए ट्रेन सुलभ एवं सस्ता साधन है। बरारीपूरा निवासी सोहन साकरे ने बताया कि वह हर वर्ष भैया दूज त्योहार पर बहन से मिलने भोपाल जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। बसों एवं अन्य निजी वाहनों में महंगा किराया होने की वजह से वह नहीं जा सके।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज