डेथ शूट आउट में भोपाल ने मारी बाजी, लखनऊ टीम भी पहुंची अगले दौर में
छिंदवाड़ाPublished: Nov 03, 2022 10:54:09 pm
आल इंडिया ब्लैक डायंमड फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार को दूसरा मैच मदन महाराज भोपाल और दानापुर एकेडमी धनबाद के बीच खेला गया। पहले हाफ के 26 मिनट में भोपाल के शाहीनूर ने मैच का पहला गोल किया। जवाब में धनबाद के तंजिल आलम ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में धनबाद के धर्मचंद शोरेन ने दूसरा गोल किया।अगले 5 मिनट बाद भोपाल के अमरजीत ने दूसरा गोल करके मैच में पुन: रोमांच भर दिया। मैच का निर्णय अंत में पेनल्टी शूूट आउट से किया गया।


Bhopal won the death shootout, Lucknow also in the next round
छिन्दवाड़ा/परासिया. आल इंडिया ब्लैक डायंमड फुटबाल टूर्नामेंट में बुधवार को पहले मैच में सहारा लखनऊ
का मुकाबला खेल युवक कल्याण छिंदवाड़ा के मध्य हुआ।पहले हाफ में लखनऊ के आयुष के बेहतरीन पास पर उमेश ने गेंद को पोस्ट के अंदर डाल कर स्कोर 1-0 कर दिया। दूसरे हाफ में दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मैच को सहारा लखनऊ ने एक गोल के अंतर से जीत लिया। दूसरा मैच मदन महाराज भोपाल और दानापुर एकेडमी धनबाद के बीच खेला गया। पहले हाफ के 26 मिनट में भोपाल के शाहीनूर ने मैच का पहला गोल किया। जवाब में धनबाद के तंजिल आलम ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में धनबाद के धर्मचंद शोरेन ने दूसरा गोल किया।अगले 5 मिनट बाद भोपाल के अमरजीत ने दूसरा गोल करके मैच में पुन: रोमांच भर दिया। मैच का निर्णय अंत में पेनल्टी शूूट आउट से किया गया। दोनों टीम को 5-5 शूट दिए गए, लेकिन दोनों टीम 3-3 गोल कर पाई। डेथ शूट आउट में भोपाल ने गोल किया किन्तु धनबाद के खिलाडी गोल नहीं कर पाए। भोपाल ने मैच जीत लिया। बरारिया ग्राम में आयोजित कबड्डी स्पर्धा का फइनल मैच पावर क्लब सहपानी ने जीत लिया। विजेता टीम को 11 हजार रुपए एवं शील्ड प्रदान की गई। उपविजेता ज्योति क्लब मायावाड़ी को 7 हजार एवं शील्ड, तृतीय रही देवरी टीम को 3 हजार रूपए मिले। बरारिया के वार्ड 7 में काली उत्सव के दौरान आयोजित कबड्डी स्पर्धा में 35 से अधिक टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरुण यदुवंशी थे। सरपंच मोहन कहार, उपसरपंच लखन शाह मुकुंद शाह ,राम कुमार कहार, निकुंज राय देवी सिंह कहार रवि प्रसाद उइके, हंसलाल कहार वीरू प्रसाद का सहयोग रहा।