scriptBig news: CLC sixth phase will be organized for admission in colleges | Big news: कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होगा सीएलसी छठवां चरण | Patrika News

Big news: कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होगा सीएलसी छठवां चरण

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 27, 2023 01:29:57 pm

Submitted by:

ashish mishra

विभाग ने जारी किया आदेश, 28 अगस्त से होगा पंजीयन

First year Documents check in Government college
First year Documents check in Government college


-


छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए सीएलसी छठवां चरण आयोजित करने का निर्णय लिया है। विभाग ने दाखिले के लिए तिथिवार समय-सारणी भी जारी कर दी है। इस चरण में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए 28 अगस्त से 1 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा। नवीन आवेदक पंजीयन करा सकेंगे। वहीं पहले से जिन्होंने पंजीयन करा लिया है वह प्रोफाइल अपडेट करेंगे। 29 अगस्त से 4 सितंबर तक दस्तावेजों के सत्यापन हो सकेंगे। 6 सितंबर को कॉलेजों द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी। 12 सितंबर तक विद्यार्थियों के पास फीस जमा करने का मौका रहेगा। हालांकि दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ जाने से कॉलेजों में अध्यापन कार्य फिर से प्रभावित होगा। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रारंभ में कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रथम चरण, सीएलसी प्रथम चरण, द्वितीय एवं तृतीय चरण आयोजित करने का निर्णय लेते हुए समय-सारणी जारी की थी। इसके बाद निर्णय में परिवर्तन करते हुए चतुर्थ एवं पांचवां चरण भी आयोजित किया गया और अब छठवें चरण के लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है। 25 मई से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कॉलेजों में अधिकतर प्राध्यापक इसी कार्य में लगे हुए हैं। जिससे अध्यापन व्यवस्था चरमरा गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.