संभलकर करना होगा विषय चयन
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज के प्रवेश प्रभारी महिम चतुर्वेदी ने बताया कि अक्टर विद्यार्थी मेजर, माइनर तथा वैकल्पिक विषय चयन में गलती करता है और वह कियोस्क संचालक के बताए अनुसार विषय चुन लेता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे वही विषय चुने जिसके प्राध्यापक उस कॉलेज में हों। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर लें। प्रवेश शुल्क का भुगतान करने से पूर्व अपने विषय समूह एवं पाठ्यक्रम का चयन संभलकर करें।
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज के प्रवेश प्रभारी महिम चतुर्वेदी ने बताया कि अक्टर विद्यार्थी मेजर, माइनर तथा वैकल्पिक विषय चयन में गलती करता है और वह कियोस्क संचालक के बताए अनुसार विषय चुन लेता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे वही विषय चुने जिसके प्राध्यापक उस कॉलेज में हों। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर लें। प्रवेश शुल्क का भुगतान करने से पूर्व अपने विषय समूह एवं पाठ्यक्रम का चयन संभलकर करें।
आज स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए जारी होगी लिस्ट
उच्च शिक्षा विभाग 7 जून को प्रथम चरण के अंतर्गत स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए गुणानुक्रम एवं आरक्षण के आधार पर आवेदक विद्यार्थियों को सीट आवंटन पत्र जारी करेगा। 7 से 13 जून के बीच विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। इसमें भी विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन का मौका दिया जाएगा। 15 जून को विद्यार्थियों के दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने के दशा में अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। वहीं अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान पर गुणानुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व में जारी आवंटन यथावथ रहेगा। 13 से 15 जून के बीच अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान पर आवंटित आवेदक विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करेगा। इसी के साथ ही स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश का पहला चरण 16 जून को समाप्त हो जाएगा। इस चरण में प्रवेश से वंचित विद्यार्थी एवं नवीन आवेदक 4 जून से शुरु होने वाले प्रथम सीएलसी चरण में आवेदन कर सकेंगे।