BIG NEWS: पेंचवेली एक्सप्रेस में यात्री को लूटा, फिर आरक्षक से की मारपीट
छिंदवाड़ाPublished: Jul 16, 2023 01:23:05 pm
जीआरपी ने आरोपी को भेजा जेल, पेंचवैली एक्सप्रेस का मामला


,,Bikaner Crime : घर से नकदी चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद
छिंदवाड़ा. पेंचवैली एक्सप्रेस में शुक्रवार देर रात छिंदवाड़ा से परासिया के बीच एक बदमाश ने एक यात्री से लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों से मारपीट की। पीडि़त यात्री ने ट्रेन के परासिया पहुंचने पर आरपीएफ आरक्षक से शिकायत की। जब आरक्षक ने आरोपी से बात करनी चाहिए तो आरोपी उस पर भी टूट पड़ा और हाथापाई की। इसके बाद आरपीएफ के अन्य स्टॉफ पहुंचे और हिरासत में लेकर जीआरपी थाना छिंदवाड़ा के सुपूर्द कर दिया। जीआरपी थाना से मिली जानकारी के अनुसार नोनिया करबल निवासी अंकित दत्ता (37) शुक्रवार रात पेंचवैली एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छिंदवाड़ा से परासिया जा रहे थे। अंकित ट्रेन के शौचालय में गए और कुछ देर बाद बाहर निकले तो सामने वार्ड नंबर-11 रोहनाकला निवासी विकास कहार(25) खड़ा था। आरोप है कि विकास बिना कारण ही अंकित को गाली देने लगा और उसके पास से पर्स और मोबाइल लूट लिया। पीडि़त ने जब इसका विरोध जताया तो मारपीट करने लगा। इसके बाद अंकित ने पूरी घटना ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को बताई। जिस पर यात्री विकास से पूछताछ करने लगेे और पर्स, मोबाइल वापस करने को कहा। आरोपी विकास अन्य यात्रियों से भी मारपीट करने लगा। ट्रेन के परासिया स्टेशन पहुंचने पर अंकित ने आरपीएफ आरक्षक को जानकारी दी। आरोपी विकास ने आरक्षक से भी मारपीट की। इसके बाद आरपीएफ के अन्य स्टॉफ पहुंचे और विकास को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला शुक्रवार रात 11 से दो बजे के बीच का है। आरपीएफ के प्रधान आरक्षक राजेश बघेल, कुलवंत सिंह आरोपी को कार्यवाही के लिए जीआरपी थाना छिंदवाड़ा ले आए। जीआरपी ने आरोपी एवं पीडि़त का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद शनिवार को आरोपी को विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जीआरपी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी पर आईपी की धारा 392, 353 के तहत मामला दर्ज किया है।