Big news: जारी नहीं किया रिजल्ट, फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, परीक्षा समय-सारणी में किया संशोधन
छिंदवाड़ाPublished: Oct 17, 2023 01:03:00 pm
- रिजल्ट के इंतजार में 17 हजार परीक्षार्थी, मूल्यांकन डाटा न मिलने से परेशानी


First year cutt off list release in colleges
छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने सोमवार को भी स्नातक प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया। दरअसल नवंबर माह में विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सिवनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले के कॉलेजों के १७ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विश्वविद्यालय ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विभिन्न केन्द्रों पर कराया। कुछ केन्द्रों ने मूल्यांकन डाटा विश्वविद्यालय को भेज दिया और कुछ ने लापरवाही बरती। वहीं विश्वविद्यालय में स्टॉफ की कमी की वजह से रिमाइंडर भी नहीं जा सका। ऐसे में विश्वविद्यालय के पास सभी परीक्षार्थियों का डाटा नहीं पहुंच पाया। जिससे कई परीक्षार्थी के रिजल्ट नहीं बन पाए। बताया जाता है कि तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों का मूल्यांकन डाटा विश्वविद्यालय को नहीं मिल पाया है। इस वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। विश्वविद्यालय सोमवार को अधूरा रिजल्ट जारी करना चाह रहा था, लेकिन परीक्षा कमेटी ने सहमति नहीं जताई। उनका कहना है कि जब तक सभी परीक्षार्थियों के रिजल्ट तैयार नहीं हो जाते, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। अधूरे रिजल्ट से कई परीक्षार्थियों का रिजल्ट विथ हेल्ड आता। इससे विश्वविद्यालय के कार्यप्रणाली पर सवाल उठता।