scriptबड़ी खबरः अतिक्रमण मुहिम का विरोध करने दो विधायक गिरफ्तार, हंगामा जारी | Big news: Two MLAs arrested for opposing encroachment drive | Patrika News

बड़ी खबरः अतिक्रमण मुहिम का विरोध करने दो विधायक गिरफ्तार, हंगामा जारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Dec 18, 2020 02:20:01 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

– अतिक्रमण के खिलाफ चल रही है बड़ी कार्रवाई, – कांग्रेस के दो विधायक समर्थकों के साथ गिरफ्तार- परासिया और जामई विधायक पुलिस हिरासत में – अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी- घण्टों मशक्कत के बाद प्रशासनिक हुई शुरू- जिला मुख्यालय से भेजा गया पुलिस और प्रशासनिक अमला- कार्रवाई के खिलाफ किया जा रहा था विरोध प्रदर्शन

2.png

छिन्दवाड़ा. परासिया में पुलिस और प्रशासनिक अमले ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। सरकारी जमीन पर तैयार किया एक बहुमंजिला टावर गिराया जा रहा। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौके पर तैनात है। काफी विरोध प्रदर्शन का सामना करने के बाद कार्रवाई शुरू हुई है। कार्रवाई के पीछे अतिक्रमण के अलावा और भी कई वजह बताई जा रही है।

परासिया के कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि और जामई विधायक सुनील उइके अपने समर्थकों के साथ कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। बिल्डिंग के सामने धराना पर बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। वहीं प्रशासन का कहना है कि लवकुश अग्रवाल ने एलके टावर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया है। सुबह टीम पहुंची तो समाजिक और कुछ लवकुश अग्रवाल के करीबियों ने कार्रवाई का जमकर विरोध किया। अधिकारियों की समझाइश के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। दो जेसीबी के माध्यम से एलके टावर को

11.png
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y5toe
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो