छिंदवाड़ा

बड़ी राहत : बीएसडब्ल्यू कक्षाओं का पुन: संचालन

बीएसडब्ल्यू कक्षाओं का मुद्दा प्रदेश स्तर पर उठा था

छिंदवाड़ाApr 28, 2019 / 12:57 am

Rajendra Sharma

BSW classes

छिंदवाड़ा. जिले के शासकीय कॉलेज बिछुआ में शनिवार को मुख्यमंत्री समुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका संचालन प्राचार्य आरपी यादव के मार्गदर्शन में अतिथि विद्वानों प्रो. कपिल खरेकर, प्रो. संतोष चंचल, मप्र जनअभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक दीपक गेडाम, समाजसेवी श्यामलराव व युगलकिशोर पशीने तथा समाज कार्य के छात्रों की उपस्थिति में शुरू किया गया।
समाजसेवी श्यामलराव ने कहा की शैक्षणिक सत्र के दौरान शेष 23 कक्षाओं का संचालन कैसे करें इस विषय पर विस्तृत जानकारी अतिथि विद्वानों की दी गई। इसके साथ ही पाठ्यक्रम की उपयोगिता से अवगत कराया। दीपक गेडाम ने पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी दी, तथा छात्रों से अपील की सभी छात्र शेष कक्षाओं में नियमित उपस्थित रहें। डॉ. कपिल खरेकर ने बताया कि कक्षाओं एवं परीक्षा का संचालन शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में पूर्वानुसार होगा। युगल किशोर पशीने ने छात्रों को दिया कार्य पूर्ण कर कॉलेज में जमा करने को कहा। साथ ही सभी छात्रों को नियमित रूप कक्षाओं में महाविद्यालय में उपस्थित रहने कहा गया है।
बता दें कि बीएसडब्ल्यू कक्षाओं का मुद्दा प्रदेश स्तर पर उठा था। कांग्रेस की सरकार बनते ही इन कक्षाओं को बंद कर दिया गया था, बाद में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए इन्हें सरकारी कॉलेजों में संचालित करने के आदेश जारी किए गए।

Home / Chhindwara / बड़ी राहत : बीएसडब्ल्यू कक्षाओं का पुन: संचालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.