scriptरैली में शामिल भक्तों का ड्रेसअप रहा आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें | Patrika News
छिंदवाड़ा

रैली में शामिल भक्तों का ड्रेसअप रहा आकर्षण का केंद्र, देखें तस्वीरें

10 Photos
6 years ago
1/10

हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले सातवें वर्ष निकली शोभायात्रा भी जनाकर्षण का केंद्र रही। भगवा झंडे लहराते रामभक्तों ने १२ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया। दशहरा मैदान में महाआरती के साथ समापन हुआ।

2/10

जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ी उसके साथ भगवा रंग में रंगे युवा जोश और नारों के साथ शामिल होते गए। डीजे पर बज रहे धार्मिक गीतों की धुन उत्साह को दोगुना करती रही।

3/10

जगह-जगह आतिशबाजी, पुष्पवर्षा, जलपान के साथ रैली का स्वागत करने लोग तो उत्सुक थे ही मर्यादापुरुषोत्तम के जन्मोत्सव की इस धर्मयात्रा को देखने भी दिनभर लोग ललायित रहे। हजारों लोगों ने इसमें सहभागिता की।

4/10

टाउन हॉल से निकली रैली का नेतृत्व महापौर कांता सदारंग और सहायक आयुक्त मोनिका पारधी ने किया
पिछले साल की तरह किन्नर खास तौर पर रैली में शामिल हुए और खूब नृत्य किया।

5/10

युवा केसरिया बाना पहनकर जहां साफे के साथ वाहनों पर सवार थे तो महिलाएं मराठी स्टाइल का लुगड़ा पहकर पूरे शृृंगार के साथ सहभागी बनीं। सिर पर शानदार कसीदेकारी वाली भगवा पगड़ी, आंखों पर धूप का चश्मा पर बुलेट पर बैठीं युवतियां लोगों के बीच खूब आकर्षण का केंद्र रहीं

6/10

रैली में शामिल भक्तों का ड्रेसअप आकर्षण का केंद्र रहा। पिछले साल से इस बार वेशभूषा को लेकर युवा तो युवा बुजुर्गों में भी खास क्रेज देखा गया।

7/10

पूरे शहर में अलग-अलग रैलियों को जोड़ें तो आठ हजार से ज्यादा वाहनों पर सवार होकर निकले रामभक्त
चार घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।

8/10

वाहन रैली में महिलाओं के साथ युवतियों और बच्चों की भी रही खासी संख्या

9/10

कई सामाजिक संगठनों और व्यापारी संगठनों ने जलपान की व्यवस्था की, कांग्रेस ने फव्वारा चौक में किया रैली का स्वागत

10/10

महिलाओं के साथ युवतियों और बच्चों की भी रही खासी संख्या। सिर पर शानदार कसीदेकारी वाली भगवा पगड़ी, आंखों पर धूप का चश्मा पर बुलेट पर बैठीं युवतियां लोगों के बीच खूब आकर्षण का केंद्र रहीं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.