scriptदेशभक्ति भक्ति गीतों से बांधा समां | Bind to patriotic devotional songs | Patrika News

देशभक्ति भक्ति गीतों से बांधा समां

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 19, 2019 05:50:30 pm

Submitted by:

arun garhewal

सम्मेलन में मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

Bind to patriotic devotional songs

देशभक्ति भक्ति गीतों से बांधा समां

छिंदवाड़ा. बिछुआ. नगर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक चौधरी सुजीत सिंह शामिल हुए। सबसे पहले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस दौरान छात्रों के देशभक्ति गीतों से लोगों का मन मोह लिया। वहीं नि:शुल्क साइकिल मिलने से बच्चों की खुशी दागुनी हो गई। कार्यक्रम में बीईओ ,बीआरसी, प्राचार्य, जनशिक्षक ,प्रधानपाठक ने स्कूल की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। वहीं शासकीय पशु चिकित्सालय में आयोजित गोपाल पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। इस दौरान डॉ. नमन ठाकुर ने शासन की योजनाओं एवं देशी गायों, भैंस की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सर्वाधिक दूध देने वाली देशी नस्ल की गाय एवं पशुपालकों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक ने जिला सहकारी बैक में कर्जा माफी की भी जानकारी दी। इसी दौरान योजनाओं की समीक्षा के साथ सांसद निधि से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सुजीत मेरसिंह चौधरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतमसिंह पटेल, जिला महामंत्री इंद्रपाल पटेल, जनपद अध्यक्ष पुष्पा उईके, जनपद सभापति ठाकुर पृथ्वीराज सिंह, जिपं सदस्य दुलीचंद्र कुमरे, नप अध्यक्ष दीपिका चौपड़े, बीईओ केके पाटिल, बीआरसी उमेश सातनकर, जनपद उपाध्यक्ष नकलसिंह इवनाती, विजेन्र्द दीक्षित, देशलाल धुर्वे, असलम खान, पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. नमन ठाकुर, राजा खान, इरशाद खान,रिकु पटेल, सुनील मालवीय, अजय ठाकरे, युनुस कुरैशी, शंकर मानमोड़े आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो